Sunday, 6 November 2016

क्या करे घर को बुरी नजर से बचाने के लिए How to save your home from evil ...

क्या करे घर को बुरी नजर से बचाने के लिए How to save your home from evil eye in Hindi
क्या करे घर को बुरी नजर से बचाने के लिए Bhuri Najar se Bachane ke Upay
Download our Mobile App for all Video: - https://goo.gl/txgp3K
Find us on Facebook: - https://facebook.com/healthsolution.co.in

किसी भी व्यक्ति या वस्तु को नजर लग जाना और उसका व्यक्ति या वस्तु पर बुरा प्रभाव पड़ना नजर बाधा कहलाता हैं. यदि आपके घर को, आपके वाहन या किसी वस्तु को किसी की नजर लग गई हैं और नजर लगने से ही आपके घर में या घर की किसी वस्तु में लगातार कोई समस्या उत्पन्न हो रही हैं. क्या आप नए घर या flat में प्रवेश करने जा रहे है? या जिस घर में रहते है वो नज़र दोष से प्रभावित है और आप ये चाहते हैं कि नए घर में आपका परिवार खुशी व आनंद से रहे। लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब नकरात्मक ऊर्जाएं आपके घर से बाहर रहें। आइये जानते है घर को नज़र दोष से बचाने के वास्तु उपाय  For More Visit http://www.onlyinayurveda.com

How to save your home from evil eye in Hindi



आप में से कुछ लोगों ने देखा होगा के गृह प्रवेश के समय पंडितजी लाल झंडी छत पर लगवाते है. ऐसा करने से घर नज़र दोष (evil eye) के अलावा आकस्मिक, विपदा, कलह इत्यादि से बचा रहता है। आप भी लाल झंडी लगा सकते है इसे घर के छत पर दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाना चाहिए

ghar ko buri nazar se bachane ke liye upay - अपने भवन को बुरी नजर, बुरे प्रभाव, negative energy  से बचाने हेतु भवन के मुख्य द्वार के दोनों पिलरों(खंबों) पर स्वास्तिक का चिन्ह,  नाचते मोर, गाय- बछड़े आदि शुभचिह्न जरुर बनाएं।





यदि आप जिस घर में रहते है वो घर नज़र दोष से प्रभावित है या कोई ऊपरी बाधा लगती है तो ऐसी स्थिति में गंगा जल या गोमूत्र का छिड़काव कर सकते है इसके अलावा लोबान का धुँआ भी कर सकते है. इनका positive effect जरूर आता है हो सकता है के कुछ समय लग जाये लेकिन इस उपाय को करते  रहना चाहिए

नए घर को बुरी नजर से बचाने के लिए शुक्रवार को अशोक वृक्ष के पत्तों को धागे या पतली सूत से बांध कर वंदनवार  बना लें। इन पत्तों पर लाल चन्दन या सिन्दूर से गं नामक गणेश जी का बीज मंत्र लिख दें।मंत्र लिखने के बाद इस वंदनवार  को घर के मुख्य द्वार पर इस प्रकार बांध दें कि हर व्यक्ति इसके नीचे से घर में प्रवेश करे। ऐसा करने से बुरे विचार या नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो जायेगा व भवन पर शुभ प्रभाव पड़ेगा।



घर की समस्याओं से मुक्त होने के लिए उपाय – अगर आपको ऐसा लग रहा हैं कि आपके घर को किसी की बुरी नजर लग गई हैं जिसके कारण आपके घर पर रोज कोई न कोई समस्या या आपदा आती रहती हैं तो इस समस्या से मुक्त होने के लिए नारियल का प्रयोग कर सकते हैं. घर पर लगी नजर बाधा को दूर करने के लिए एक नारियल लें और एक काला कपड़ा लें. अब नारियल को काले कपड़े में बांध दें या सील दें और इसे अपने घर के मुख्य द्वार के बाहर लटका दें. इस उपाय को करने से आपके घर की सारी समस्याएं खत्म हो जाएगी.



काली मटकी लगाना :-

काली मटकी लगान एके सबंध में यह मान्यता है की इसे लगाने से किसी की भी बुरी नजर आपके घर को नही लगती है घर पर बुरी नजर लगने का मतलब कुछ अमंगल हो सकता है घर के किसी सदस्य के साथ अनहोनी हो सकती है इन बुरी सम्भावनाओं से बचने के लिए ही घर के बहार काली मटकी लगाई जाती है जब कोई बुरी नजर से आपके घर की और देखता है तो उस वक्त यह मटकी उस नजर को और उसके बरे प्रभाव को अपनी और खिंच लेती है जिससे आपके घर पर होने वाले बुरे प्रभाव व्ही पर समाप्त हो जाते है

# क्या करे घर को बुरी नजर से बचाने के लिए ,#Bhuri Najar se Bachane ke Upay,# How to save your home from evil eye in Hindi,#asrdar totke,#health solution,#health tips,#www.onlyinayurveda.com,#vastu tips for money,#vastu sastra tips for home,#vastu tips for evil eye,#astrology tips for money,#astrology tips for human life,#vastu tips for happy life,#vastu importance for human life,#astronomy,#evil eye solution with astro tips,#buri nazar se bachne ke totke,#vastu tips for happy life,

Video Link:-https://youtu.be/Hm7aHXMJZCo

Channel Link:- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

No comments:

Post a Comment