Friday, 24 March 2017

बच्चा रात में बिस्तर गीला करता है तो करें ये उपाय HOME REMEDY FOR BED WE...

अगर बच्चा बिस्तर गीला करता हो तो अपनाये ये देसी नुश्खे Home Remedy for Bed Wetting

छोटे बच्चे तो बिस्तर गीला करते ही है मगर जब बच्चा चार से पांच साल या इससे बड़े हो जाये और वे बिस्तर गीला करे तो ये कोई आम बात नहीं है बलिक ये एक समस्या या फिर एक बीमारी हो सकती है |ये एक ऐसी बीमारी है जिसमे बच्चे को फील नहीं होता की उसका पेशाब बिस्तर पर निकल गया है उसे तो करने के बाद पता लगता है की जब उसका बिस्तर गीला हो जाता है |इस समस्या के कई कारण हो सकते है जैसे अगर बच्चे के पेट में कीड़े हो तो तब भी बच्च बिस्तर गीला कर देता है या फिर फिर पेशाब की नाली में कोई रोग होने की वजह से भी बच्चे का पेशाब बिस्तर में निकल जाता है

No comments:

Post a Comment