बालों का झड़ना रोकने में अंडे का मास्क सबसे ज्यादा कारगर
2 आसान तरीकों से अंडे का मास्क तैयार कर रोकें बालों का झड़ना How to Prepare Egg Mask for Hair Loss Treatment in Hindi
बालों को उगाने के उपाय / घरेलू नुस्खे (Hindi home remedies to control hair fall)
बाल झड़ने की समस्या आम है। ज्यादातर महिलाएं अपनी जिंदगी में कभी न कभी इस समस्या का सामना करती हैं। बालों के झड़ने से उनका आकर्षण धीरे-धीरे कम होने लगता है। ये एक ऐसी समस्या है जो कब आम से खास हो जाती है हम समझ ही नहीं पाते हैं। कई बार बाल झड़ने की वजहें अनुवांशिक से लेकर मौसम से संबंधित हो सकती हैं लेकिन कई बार इनके पीछे कोई गंभीर रोग भी हो सकता है। बहरहाल, बाल झड़ने की वजह कोई भी हो, आप थोड़ी सी कोशिशों के बाद इससे छुटकारा जरूर पा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment