Friday, 15 February 2019

रोज सुबह खाली पेट लिया दालचीनी के साथ शहद, जो नतीजे आये उनको देख डॉक्टर ...

मोटापा (Obesity) कम करना कोई आसान काम नहीं है। अगर आपने ये फैसला कर लिया है की आपको अपना वजन कम (Weight Lose ) करना है तो सबसे पहले आपको अपनी जीवनशैली पर ध्यान देना होगा। वजन कम करने के लिए जो सब से जरुरी है वो है पौष्टिक खान पान, नियमित रूप से व्यायाम और योगा। इस लेख में हम मोटापा कम करने का  घरेलु नुस्खा  बताएंगे जो किफायती भी है और असरदार भी।

बहुत से लोग ये सोचते है की कम खाना खायेंगे तो मोटापा और पेट की चर्बी (Belly Fat) को बढ़ने से रोक सकेंगे पर सच तो ये है की मोटापा कम खाना खाने से नहीं सही तरीके खाने से कम होता है। खाने का ठीक से न पचना वजन बढ़ने का प्रमुख कारण है। पाचन क्रिया जब ठीक न हो तो मोटापा जैसी और भी समस्याऐ पैदा होने लगती है।

#WeightLoss #Obesity #Motapa #BellyFat #ReduceFat

No comments:

Post a Comment