20 अगस्त, यानी सावन के आख़री सोमवार को जपें 3 कृष्ण मंत्र और 3 शिव मंत्र, हर तरह के संकट का होगा अंत
सावन के महीने में भगवान शिवजी की आराधना का विशेष महत्व है,जो लोग भगवान शिव जी की भक्ति पूरे मन से करते है उनकी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती है | भगवान शिव जी प्रसन्न होने पर मनवांछित फल देते है | उनको सच्चे मन से की हुए स्तुति बहुत ही प्रिये है |और साथ ही सावन के महीने में नंदलाल भगवान श्रीकृष्ण जी की आराधना भी अत्यधिक फल देती है।
सावन के आखिरी सोमवार को जपें ये 3 कृष्ण मंत्र और 3 शिव मंत्र,जो मन में सोचोगे वो हो जायेगा
#LordShiva #Religion #Laxmi #ShivaPoojaVidhi #Savan #Somvar #ShravanMaas
No comments:
Post a Comment