Thursday, 9 August 2018

Surya Grahan 2018: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 11 अगस्‍त को,इन तीन राशियों ...

Surya Grahan 2018: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 11 अगस्‍त कोइन तीन राशियों पर है भारी कहीं आपकी राशि भी इनमे  तो नहीं 

जाने क्या होगा साल के आखिरी सूर्य ग्रहण का आपकी राशि पर प्रभाव समय आैर तिथि
साल 2018 में तीन सूर्य ग्रहण पड़ने थे जिसमें से आखिरी ग्रहण आने वाली 11 अगस्त को शनिवार के दिन पड़ेगा जबकि इससे पहले 15 फरवरी और 13 जुलाई को सूर्यग्रहण पड़ चुका है।इस बार का सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा | जबकि उत्तरी अमेरिकाउत्तर पश्चिमी एशियादक्षिण कोरियामास्कोचीन आैर लंदन आदि देशों के लोग इसे देख पाएंगे। इसका सर्वाधिक प्रभाव इन्हीं स्थानों पर दिखार्इ पड़ेगा। इन देशों में सूर्यग्रहण सुबह 9 बजे से लेकर  9 बजकर 30 मिनट के बीच प्रारंभ होगा। इंडिया में इस ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं होगा |
हालाकि भारत में इस सूर्यग्रहण का सूतक काल 10 अगस्त की रात 1 बजकर 32 मिनट पर शुरू हो जाएगाग्रहण 11 अगस्‍त की शाम को 5 बजे समाप्‍त होगा। परंतु क्योंकि ये भारत में नहीं दिखेगाइसलिए यहां सूतक का प्रभाव ना के बराबर ही रहेगा। पंडितों का कहना है कि 2019 में भी तीन ही सूर्य ग्रहण देखने को मिलेंगे। अगले साल का पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी कोदूसरा 2 जुलाई को और तीसरा 26 अगस्त को पड़ेगा।










#SuryaGrahan2018,#Spiritual,#Religion,#Lifestyle,#ReligionNews,#SolarEcllipse,#SuryaGrahan,#SuryaGrahanDateandTime,#EffectsonHoroscope,#VastuTips,#Astrology,#Astronomy,#HealthTips,#CrazyIndia,#Ayurveda,

No comments:

Post a Comment