40 साल पुरानी गठिया, घुटनों और जोड़ों के दर्द का काल है यह पौधा Arthritis Joint and Knee Pain Treatment
दोस्तों आज की इस वीडियो में हम आपके लिए एक ऐसा जबरदस्त नुस्खा लेकर आये है जो गठिया रोग के लिए काल है इस पौधे के पत्तों का प्रयोग करके आप इस रोग को हमेशा के लिए जड़ से खत्म कर सकते है हरसिंगार पारिजात वृक्ष के पांच पत्तों की चटनी बना लें और इसे एक गिलास पानी में खौलाएं। जब पानी आधा रह जाए तो इसे ठंडा करके पीने से पुराना से पुराना गठिया भी चला जाता है। इसे पीने से सिर्फ़ गठिया ही नहीं खत्म होता है बल्कि पुराना से पुराना बुखार भी विदा हो जाता है। जो बुखार बहुत दिन से आ रहा है और दवा से ठीक नहीं होता है, उसे पारिजात के पत्तों का यह रस जड़ से निकालकर बाहर कर देता है। वह बुखार चाहे चिकनगुनिया हो या डेंगू या इंसेफ्लाटिस अथवा ब्रेन मलेरिया, सभी ठीक हो जाते हैं।
No comments:
Post a Comment