Monday, 15 April 2019

घुटनों और जोड़ों के दर्द का घरेलू इलाज,जो इंसान अब तक चल फिर भी नहीं सकत...

जोड़ों का दर्द (Joint pain) , मासपेशियों का दर्द(muscular pains) और Sensibility इन दिनों आम हो गये है ख़ास कर बूढ़े लोगों के लिए | लेकिन अगर जवान लोग ही इन बीमारियों को अनुभव करने लगें तो यह चिंता का विष्य बन जाता है |और इसे हलके में बिलकुल भी नहीं लेना चाहिए |

घुटनों के दर्द (Knee pain) की समस्या आजकल आम होती जा रही है कई बार ऐसा भी होता है कि किसी कारणवश चोट लग जाने से या बढ़ती हुई उम्र के कारण या फिर व्रद्धावस्था में हड्डियों के कमजोर हो जाने से अक्सर घुटनों में दर्द होने लगता है|

बाजार में आजकल सैकडों दर्दनिवारक तेल बिक रहे हैं और इनको टेलेविज़न पर प्रचारित कर ग्राहकों से मोटी रकम ऐंठी जाती है । किस तेल का कितना असर है इसके कोई वैज्ञानिक साक्ष्य भी नहीं उपलब्ध हैं !

#arthritisjointpain #kneepainremedies #jointpaintreatment #GhareluNuskhe #HealthTips #Ayurveda #Ayurvedic #HomeTreatment #HomeRemedies #GhareluNuskhe

घुटनों और जोड़ों के दर्द का रामबाण इलाज,जो इंसान चल फिर भी नहीं

No comments:

Post a Comment