आज हम आपको जो ड्रिंक बताएँगे वो आपको इन सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाएगी । इस ड्रिंक में एस्तेमाल होने वाले तीन ख़ास तत्व हल्दी ,अदरक, काली मिर्च, शहद और नारियल का दूध जलन कम करने में मद्द करते हैं , ये पाचन तन्त्र को मज़बूत करते हैं और और सीने की जलन एवं ऐसिड की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं ।इस ड्रिंक को बना ना बेहद आसान है । ये औषधि पाचन तंत्र को मज़बूत करने में बेहद कारगर है | ये आपकी acid ,सीने कि जलन और पेट की ख़राबी जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाएगी ।
No comments:
Post a Comment