दरअसल ये पद्धति सूर्य किरण चिकित्सा के अन्दर आती है, जब कांच की बोतल से सूर्य की किरणे गुज़रती हैं तो ये जिस भी रंग से गुज़रती हैं तो उसका अपना प्रभाव उस बोतल के अन्दर रखी हुयी चीज में आ जाता है. आपको करना ये है के इस तरह की कोई भी लाल रंग की बोतल ले लीजिये जो कांच की बनी हो और जिसका ढक्कन बिलकुल टाइट हो, इसमें अभी आप सरसों का तेल डाल दीजिये, तेल डालकर इस बोतल को तेज़ धुप में रख दीजिये, सुबह से शाम तक, जैसे ही सूर्य अस्त हो तो इस बोतल को कमरे में रख दीजिये, इस प्रकार से अगले दिन भी यही बोतल को धुप में रखिये
#arthritistreatment #Arthritisjointpain #Gathiyakaupchar
No comments:
Post a Comment