दीवाली पर माँ लक्ष्मी और गणेश की कैसे करे पूजा जिससे आपको मिले माँ का आपार प्रेम और आशीर्वाद
दोस्तों दीवाली का त्यौहार हमारे देश में बड़े ही चाव और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है ।ये त्यौहार एक धर्म में ही नहीं बल्कि सभी धर्मो में मनाया जाता है ।इस त्यौहार को शक्ति और साधना का प्रतीक माना जाता है। धर्म कोई भी हो लेकिन इस सभी लोगो के मन में ख़ुशी और प्रेम का दीपक जलता है ।लोग घरो में साफ सफाई करते है ।दीवाली वाले दिन घरो में कई तरह के पकवान बनाये जाते है और जो सबसे विशेष कार्य होता है वो है माँ लक्ष्मी की पूजा करना ।
#diwali #diwalipujasampuranvidhi #pujavidhi
No comments:
Post a Comment