हैलो दोस्तों ! आज एक बार फिर आप सभी का आयुर्वेद में स्वागत है । आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खों के बारे में बताएंगे जिनसे आप मोतियाबिंद का इलाज कर सकते है । मोतियाबिंद आँखों की बीमारी होती है जिसमे आदमी को पहले धुंधला दिखता है और अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो इसके कारण आँखों से दिखाई देना बंद हो जाता है । इस रोग में आँखों की काली पुतलियों में सफ़ेद मोती जैसा बिंदु उत्पन्न होता है जिससे व्यक्ति की आँखों की देखने की क्षमता कम हो जाती है । ज्यादातर यह रोग 40 वर्ष के बाद होता है। मोतियाबिंद उम्र , मधुमेह, विटामिन या प्रोटीन की कमी , संक्रमण, सूजन या किसी चोट की वजह से भी सकता है । हम सभी जानते है कि आँखों के बिना ये दुनिया हमारे लिए काले अँधेरे के सामान होती है । इसलिए आँखों की देखभाल और इन्हें बीमारी से बचाना हमारे लिए बहुत जरूरी है । आज हम आपको ऐसे नुस्खों के बारे में बताएंगे जिनसे आप मोतियाबिंद का इलाज कर सकते है और साथ ही अपनी आँखों की रोशनी भी बढ़ा सकते है ।
#motiyabindkailaj #cataracttreatment #aankhokiroshnibdhanekeupay
No comments:
Post a Comment