जोड़ों में दर्द होना सायटोकाइन नामक रसायन की वजह से होता है. जब हमारे जोड़ों के अन्दर सायटोकाइन रासायन बनता है तो हमारे जोड़ दर्द करना शुरू कर देते हैं. अदरक का सेवन शरीर के जोड़ वाले हिस्से में सायटोकाइन को बनने से रोकता है. अदरक रक्त प्रवाह को तेज़ करके जोड़ों के दर्द को दूर करने में मददगार बनता है
No comments:
Post a Comment