दोस्तों हम आपके लिए आयुर्वेद के ग्रंथों में से नित्य नवीन नुस्खे खोज कर लेकर आता है. जिसका एक ही उद्देश्य होता है के इस से पाठकों को पुर्णतः लाभ हो. और उनका जीवन रोग रहित खुशहाल हो. आज इस कड़ी में आज हम आपके लिए ले कर आये हैं एक ऐसा प्रयोग जिसको 15 – 20 दिन करने से आपके शरीर में कमजोरी दूर हो कर आपका शरीर तेज़ से ओत प्रोत हो जायेगा. और कमज़ोर शरीर भी Steal body बन जायेगा. हालांकि अगर आप हमेशा ये प्रयोग करते रहेंगे तो आप पूरी आयु बूढ़े नहीं होंगे
No comments:
Post a Comment