Thursday, 30 June 2016

वर्ष भर बुखार (ज्वर ) से बचाएगा यह चमत्कारिक प्रयोग..!!

वर्ष भर बुखार (ज्वर ) से बचाएगा यह चमत्कारिक प्रयोग..!!

यदि कोई मनुष्य हिन्दी(विक्रम सम्वत) के नए साल के प्रथम दिन अर्थात चेत्र शुक्ल एकम (चेत्र मास का नवरात्रि का प्रथम दिन ) सुबह खाली पेट सर्वप्रथम इस तरिके से नीम की पत्तियों का सेवन करें तो वर्ष भर बुखार(ज्वर ) नहीं आता  For More Details Visit https://www.healthtreatment.in

औषधि तैयार करने के लिए सामग्री :-

1 . नीम की कोमल पत्तियां - 7  नग

2 . काली मिर्च                 - 7  नग

3 . सेंधा नमक               चुटकी भर

औषधि तैयार करने व् सेवन की विधि :-

इन तीनो को 3 - 4  चम्मच पानी में बारीक़ पीसकर चेत्र शुक्ल एकम के दिन प्रात खाली पेट सेवन करें

Video Link :- https://youtu.be/4vU6ox0hoiU

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

आयल पुलिंग Oil Pulling रोगो से मुक्ति पाने की अनूठी विधि।

आयल पुलिंग Oil Pulling रोगो से मुक्ति पाने की अनूठी विधि।

मामूली से खर्च में हमेशा स्वस्थ और ऊर्जावान रहने की विधि हैं आयल पुलिंग। मुख के अंदर तेल भरकर कुछ समय तक रखने या चूसने मात्र से अनेकानेक रोगो से छुटकारा मिल सकता हैं। ये बहुत पुरानी आयुर्वेद की चिकित्सा हैं जिसको आज सिर्फ कुछ गिने चुने लोग ही जानते हैं। आज पश्चिमी जगत इसको आयल पुल्लिंग थेरेपी के नाम से जानता हैं। आइये जाने इसके बारे में। For More Details Visit https://www.healthtreatment.in

क्या हैं आयल पुल्लिंग (तेल चूषण विधि – गंडूषकर्म)।

आयल पुलिंग शरीर से विषो को निकाल डी टॉक्सिफाई करने की आसान सरल और सस्ती सी विधि हैं। छोटे से छोटे, बड़े से बड़े और नए तथा पुराने रोगो से छुटकारा दिलाने में बहुत अहम है ये प्रक्रिया। प्राचीन भारत की अनूठी देन हैं ये विधि, जिसको आज बहुत कम लोग जानते हैं। ये विधि आज पश्चिमी जगत में बहुत लोकप्रिय हैं, मगर दुर्भाग्य पूर्ण हैं के भारत के लोग ही इसको नहीं जानते।

आज हम आपको इसी से ही परिचय करवाते हैं। जिस से शरीर विषमुक्त तो होगा ही साथ ही साथ नयी ऊर्जा और रोग मुक्त हो कर बिलकुल नया सा अनुभव करेगा।

आॅयल पुलिंग को आर्युवेद में गंडूषकर्म के नाम से जाना जाता है। इस तकनीक पर हाल के ही दिनों में कुछ शोधकर्ताओं ने शोध भी किये हैं और उनके परिणाम इतने सकारात्मक निकले हैं कि भरोसा करना मुश्किल है। कुछ रोगों में तो लाभ महज दो दिनों में ही सामने आ जाता है, जबकि कुछ में एक साल का समय लग जाता है। आमतौर पर फायदे के लिए आॅयल पुलिंग तकनीक को कम से कम लगातार चालीस से पचास दिनों तक प्रयोग में लाये जाने के आवश्यकता होती है!

आज आपको इसी विषय पर जानकारी दे रहे हैं। आइये जाने आयल पुल्लिंग करने की विधि और इससे होने वाले फायदे।

आयल पुल्लिंग की विधि।

सवेरे उठकर मुंह साफ़ करने के बाद लेकिन नाश्ते से पहले एक बड़ा चम्मच 10 मि ली सरसों का तेल या तिल का तेल लीजिये, इसको मुंह में भर लेने के बाद मुंह बंद रखकर उसे मुंह में घुमाए और दाँतो से खींचे और ऐसा 15-20 मिनट तक करे। अन्य शब्दों में, तेल को चबाने की क्रिया करे। चबाते समय ठोड़ी को हिलाये (घोड़े द्वारा दाना खाने के समान)। इससे अच्छी लार बनती हैं और मुख की श्लैष्मिक झिल्ली के माध्यम से रक्तदोष और विष खींच लिए जाते हैं। मुंह में तेल भरकर इस क्रिया को करने से 15-20 मिनट में तेल दूषित, पतला और सफ़ेद हो जाता हैं। तत्पश्चात इस दूषित तेल को थूक दीजिये।

सावधानी।

किसी भी हालत में इस ज़हरीले तेल को निगलना नहीं हैं। इसके बाद मुंह को अच्छी तरह धो लीजिये और दातुन या दन्त मंजन कर लीजिये। क्यूंकि आयल पुल्लिंग के बाद शरीर के ज़हरीले तत्व तेल के साथ मुंह में आ जाते हैं। ये चिक्तिसा रोगी को अपने रोग अनुसार दिन में दो या तीन बार करनी चाहिए। ध्यान रहे ये करने से पहले पेट खाली ही हो, अर्थात भोजन के पहले ही करना हैं।

लाभ।

ताज़े रोग और प्रारंभिक चिकित्सा काल के संक्रमण 2 से 4 दिन में शीघ्रता से ठीक हो जाते हैं परन्तु पुरानी बीमारिया ठीक होने में अधिक समय लग जाता हैं। अत: चिकित्सा प्रक्रिया छोड़नी नहीं चाहिए।

प्रयोग के प्रारम्भ में खासकर एक से अधिक रोग वाले रोगी की तकलीफे बढ़ सकती हैं। जैसे शरीर का तापमान बढ़ जाना इत्यादि। ऐसी स्थिति में घबराकर चिकित्सा नहीं छोड़े, क्यूंकि बिना किसी दखल के अपने आप सब ठीक हो जाता हैं। ऐसे लक्षण इस बात का सूचक हैं के रोग ख़त्म हो रहा हैं और चय अपचय बढ़ने से रोगी का स्वस्थ्य सुधर रहा हैं।

आयल पुल्लिंग से आपके निरंतर स्वस्थ रहने को तो बल मिलता ही हैं इसके इलावा जिन रोगो के ठीक होने का दावा विज्ञानं भी करता हैं उनमे ख़ास हैं दाँतो की बीमारिया, मसूड़ों से खून का बहना, दांत दर्द, दाँतो का पीलापन, पुराने रक्त रोग, झाइयो, झुर्रियों, सिरदर्द, श्वासनली की सूजन (ब्रोंकाइटिस), थ्रोम्बोसिस, हृदय रोग, गुर्दे और मूत्र सम्बन्धी बीमारिया, पेट, फेफड़े और जिगर के रोग, अस्थिरोग, चर्मरोग, स्नायु रोग, पक्षाघात, अनिद्रा आदि। ये प्रक्रिया कैंसर में भी बहुत लाभदायक हैं।

आयल पुल्लिंग से विषैले ट्यूमर का बढ़ना रुक जाता हैं और धीरे धीरे रोग समाप्त हो जाता है इसके परिणाम से आँखों के नीचे काले घेरे मिट जाते हैं और रोगो के आक्रमण से पहले वाली ताज़गी, स्फूर्ति, शक्ति, स्मरणशक्ति, अच्छी भूख, गहरी नींद स्वाभाविक रूप से आती हैं।

Video Link :-https://youtu.be/jh_GhE7hEEg

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

Wednesday, 29 June 2016

विवाहित पुरुषों के लिए विशेष 10 पलंग तोड़ नुस्खे...!!

विवाहित पुरुषों के लिए विशेष 10 पलंग तोड़ नुस्खे 

आजकल नौजवान में सबसे बड़ी चिंता शीघ्रपतन को लेकर रहती है जाहिर है की नवविवाहित पुरषों में ये अधिक होती है अगर वो इन 10 घरेलू नुस्खों में से एक या दो को भी अपनी पाचन शक्ति के अनुसार अपना लेते है तो उनके जीवन में बाहार आ जाएगी इन नुस्खों के इस्तेमाल में 2  या 3 बातो का विशेष ध्यान रखे एक तो कब्ज न रहने दे और कोई भी नुस्खा अपनाए तो अपनी पाचन शक्ति के अनुसार और सबसे बड़ी बात खान-पान का पूरा ध्यान रखे खट्टे व् मिर्च वाले भोजन न करें अनारदाना तो मनुष्य को नपुंसकता की और लेकर जाता है

तो आइये जाने ये प्रयोग :-

1 . मुलहठी का चूर्ण एक चम्मच (6 ग्राम ) और एक छोटा चम्मच देसी घी और दो चम्मच शहद मिलाकर चाट ले इसके बाद एक गिलास दूध में आधा चम्मच सौंठ और एक चम्मच मिश्री डालकर उबालकर थोड़ा ठंडा करके पिए यह प्रयोग शरीर की सभी धातुओं को बेहद पुषट कर देगा  इस प्रयोग को हर रोज सोने से पहले या सहवास के बाद करना चाहिए

2 . इमली के बीज चार दिन तक पानी में घोलकर रखे इसके बाद इनका छिलका हटाकर इसकी गिरी के दोगुने वजन के बराबर दो वर्ष पुराण गुड लेकर मिला ले अभी इनको पीसकर बराबर कर ले अभी इसकी छोटे बेर जितनी गोलिया बना ले और छाया में सुखा लीजिए सहवास करने से दो घंटे पहले पानी के साथ निगल ले यह धातु पोष्टिक नुस्खा है

3 . असगंद और बिधारा दोनों को अलग-अलग कुट पिसकर महीन चूर्ण बना कर बराबर मात्रा में मिला लीजिए हर रोज सुबह एक चम्मच चूर्ण थोड़े से घी में मिलाकर चाट ले और ऊपर से मिश्री मिला दूध पी ले हर सर्दियों में यह प्रयोग 3 -4 महीने के लिए करें और इसके साथ नारियल तेल या नारायण तेल की मालिश शरीर पर करें फिर देखे इस नुस्खे का चमत्कार

4 . सूखे सिंघाड़े पिसवा लीजिए इसके आटे का हलवा बनाकर सुबह नाश्ते में अपनी पाचन शक्ति के अनुसार खूब चबा-चबा कर खाये यह शरीर को पुषट और शक्तिशाली बनाता है नवविवाहित नोजवानो के लिए यह बहुत ही उपयोगी है इससे धातु पुषट होकर शरीर बलिष्ठ होता है

5 . शकरकंदी का हलवा देसी घी में बनाकर हर रोज नाश्ते में खाये इसके गुण सिंघाड़े के आटे के हलवे के बराबर है हर रोज खाने वाला व्यक्ति कभी भी शीघ्र पतन का शिकार नहीं होता

6 . सफेद मूसली का चूर्ण एक-एक चम्मच सुबह-शाम फांक कर ऊपर से एक गिलास मिश्री मिला दूध पी ले यह प्रयोग 12 महीने करें यह प्रयोग करने से शरीर कभी भी प्रयोग नहीं होगा और बल वीर्य बढ़ेगा और यौन शक्ति बनी रहेगी

7 . आधा सेर दूध में चार छुहारे डाल कर उबाले जब खूब अच्छी तरह दूध उबलने लगे तो इसमें केसर की 5 -6 पंखुड़िया और 4 चम्मच मिश्री डाल दीजिये जब दूध उबालकर आधा रह जाये तो इस दूध को सोने से पहले घूंट-घूंट कर के पी जाये यह बहुत ही पोष्टिक प्रयोग है और शीतकाल में करने योग्य है

8 . उड़द की दाल पिसवाले इसे शुद्ध देसी घी में सेंककर कांच के बर्तन में भरकर रख ले एक-एक चम्मच यह दाल थोड़े से घी में मिलाकर सुबह व् रात को सोते समय खाकर ऊपर से मिश्री मिला दूध पी ले इससे धातु ,बल ,वीर्य स्तभ्न शक्ति बढ़ेगी अगर उड़द न पचा सके तो एक समय ही ले

9 . कोंच के बीज 250 ग्राम ,ताल मखाना 100 ग्राम और मिश्री 350 ग्राम इन सबको अलग-अलग पीसकर चूर्ण कर ले और मिलाकर शीशी में भर ले सुबह-शाम इस चूर्ण को एक-एक चम्मच मिश्री वाले दूध के साथ पिए

10 . सफेद या लाल प्याज का रस ,शहद,अदरक का रस ,देसी घी 6 -6 मिलाकर नित्य चाटे एक महीने के सेवन से नपुंसक भी शक्तिशाली हो जाता है नित्य करने से सेक्स पावर बहुत बढ़ जाती है

Video Link :-https://youtu.be/RJI38NYw61U

Channel Link :-https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

केवल 7 दिन में पाये समतल पेट (Flat Tummy ) इस चमत्कारिक औषधि से...!!

केवल 7 दिन में पाये समतल पेट (Flat  Tummy ) इस चमत्कारिक औषधि से...!!

सुंदर दिखना कोण नहीं चाहता ,सुंदर दिखने के लिए स्लिम और फिट दिखना भी जरूरी है धरती पर हर दूसरे आदमी को मोटापे की समस्या है इसका कारण है ख़राब खान-पान ,व्यायाम की कमी, भागदौड़ भरी दिनचर्या  इसका समाधान है सही आहार और व्यायाम

लेकिन आजकल भाग दौड़ वाली जिंदगी में टाइम किसके पास है

इसलिए आज हम इस चमत्कारिक नुस्खे के द्वारा आपको बतायंगे की आप कैसे पा सकते है सिर्फ 7 दिन में समतल पेट और सुंदर दिखने वाला पेट

इस वीडियो में बताई जाने वाली औषधि फाइबर से भरपूर होने के कारण आपका वजन कम करने में सहायता करेगी इसमें में मुख्य सामग्री है केला (Banana ) केला आपको केवल डेटॉक्स करने में ही मदद नहीं करता बल्कि अलसी के साथ मिलकर वजन कम करने में मददगार है  For More Details Visit :- https://www.healthtreatment.in

औषधि तैयार करने के लिए सामग्री :-

1 .1  केला

2 . 1  संतरा

3 . 1 /2  वसा वाला दही

4 . 1  बड़ा चम्मच नारियल का तेल

5 . 1  चुटकी अदरक

6 . 2  बड़े चम्मच अलसी के बीज

7 . 2  बड़े चम्मच मट्ठा पाउडर (whey  powder) दही से चीज बनाने के बाद बच्चे हुए पानी को व्हे कहा जाता है इस पानी को प्रोसेस कर इसमें से प्रोटीन निकाला जाता है इस प्रोटीन को हम व्हे प्रोटीन कहा जाता है

विधि :-

एक ब्लेंडर में उपरोक्त सामग्री डालकर अच्छी तरह मिलाये और जब भी आपको भूख लगे इस मिश्रण का सेवन करें इसको पिने के बाद कुछ समय तक किसी भी चीज का सेवन न करें ये और भी अच्छा होगे की भूख लगने पर आप कुछ और खाने के बजाए इस मिश्रण का सेवन करें आप को इसके 7  दिन में चमत्कारिक नतीजे मिलेंगे

Video Link :-https://youtu.be/hmaawATwHis

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

Tuesday, 28 June 2016

बुढ़ापे में भी घोडा बना देगा ये प्रयोग सेब और लौंग से | यौन शक्ति के लिए...

बुढ़ापे में भी घोडा बना देगा ये प्रयोग  सेब और लौंग से | यौन शक्ति के लिए गजब का प्रयोग सेब और लौंग से 

आजकल बहुत सी जनसंख्या यौन समस्या का सामना कर रही है इसमें स्वपनदोष ,दातु दोष आदि प्रमुख है इसके अनेक कारण है जैसे हस्तमैथुन ,अत्यधिक उत्तेजक फिल्में देखना ,उत्तेजक लेख पड़ना ,खान पान आदि है

औषधि तैयार करने के लिए सामग्री :-

१. सेब

२. लॉन्ग

३. दूध

औषधि तैयार करने की विधि और सेवन की विधि  :-

एक मीठा सेब ले उसमे जितनी लॉन्ग आ सके चुभो दे फिर किसी चीनी मिटटी के बर्तन में एक सप्ताह तक पड़ा रहने दे बाद में लॉन्ग निकालकर शीशी में रख ले ये लॉन्ग प्रतिदिन ४ नग सुबह दूध के साथ चबाने से स्तम्भन शक्ति में आशातीत वृद्धि होती है और लिंग की इंद्रिओ की दुर्बलता समाप्त होकर पुरुष पौरुष से पूर्ण हो जाता है इसके साथ-साथ एक प्रयोग और करें

एक तोला लॉन्ग ,दो तोला चमेली के तेल में आग पर उबालकर छान ले और रात को लिंग की इंद्रिओ पर तेल लगाकर ३ मिनिट मालिश करें ख़राब इसे सख्त हो जाएगी

सावधानी :- स्वपनदोष दोष व् धातु रोग से पीड़ित व्यक्ति लॉन्ग का सेवन न करें

Video Link :-https://youtu.be/jZvtHngR3DQ

Channel Link :-https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

केवल एक कप और आपकी दोनों किडनियां और शारीर विषाक्त पदार्थो से मुक्त...!!

केवल एक कप और आपकी दोनों किडनियां और शारीर विषाक्त पदार्थो से मुक्त...!!

इंसानी शरीर का विषाक्त पदार्थो से मुक्त होना बहुत जरूरी है अन्यथा यह हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकते है बहुत से प्राकृतिक तरीकों से शरीर को विषैले तत्वों से मुक्त किया जा सकता है इस लेख में हम आपको बतायंगे की शरीर को टोक्सिन मुक्त करने का सही और प्राकृतिक तरीका क्या है इस औषधि इस्तेमाल के बाद आप इससे मिलने वाले नतीजे से दंग रह जायंगे इस विधि से आपका शरीर टोक्सिन मुक्त हो जाएगा और आपका शरीर पूरा दिन ऊर्जा से भरा रहेगा For More Details Visit https://www.healthtreatment.in

औषधि तैयार करने की सामग्री :-

1. गिलास पानी

2. 4 सेब

3. 1 ताज अदरक (3 चम्मच के बराबर पिसा हुआ )

4. 1 नींबू

यदि संभव हो तो यह सामग्री आर्गेनिक ही उपयोग की जाये

औषधि तैयार करने की विधि :-

नींबू का छिलका उतारकर सेब ,नींबू अदरक और पानी को एक साथ जूसर में डालकर रस निकाल ले सुबह इसका खली पेट सेवन करें आप महसूस करेंगे कैसे विषैले तत्व आपके शरीर से बाहर निकल रहे है और अपनी सेहत में आपको सुधार नजर आएगा आप पहले से ज्यादा ऊर्जा से  भरे महसूस करेंगे

Video Link :- https://youtu.be/iBEE5NlDlWU

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

ये चमत्कारिक औषधि आप की खोई हुई सुनने की शक्ति दुबारा लोटा सकती है

ये चमत्कारिक औषधि आप की खोई हुई सुनने की शक्ति दुबारा लोटा सकती है | Two Ingredients Can Restore Hearing Loss 

बहरापन एक गंभीर समस्या है बहुत से लोगो को अलग-अलग वजह से बहरेपन की समस्या हो जाती है इस से छुटकारा पाने के लिए तुरंत ही उपचार करना चाहिए बहरेपन के कई कारण हो सकते है उम्र बढ़ने के साथ बहरापन होना एक प्राकृतिक समस्या है कान कई हड्डी का भर जाना ,ज्यादा शोर वाली जगह पर काम करना या कैंसर के कारण भी बहरापन हो सकता है इसके इलावा भी कान की कई ऐसी बीमारिया भी है जिनसे भी बहरेपन कई समस्या हो जाती है आज हम आपको एक ऐसी प्राकृतिक औषधि के बारे में बतायंगे जिससे बहरेपन का इलाज किया जा सकता है इस औषधि के बारे में जानने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कई यह औषधि सब के लिए नहीं है अर्थार्त यह औषधि बहरेपन के लिए रामबाण है पर वही इसके इस्तेमाल से पहले किसी मेडिकल प्रोफैशनल की सलाह लेना जरूरी है  Fore More Details Visit https://www.healthtreatment.in

आखिर क्या है ये चमत्कारिक औषधि :-
लहसुन और प्याज का रस 

जी हाँ लहसुन और प्याज का रस इन दोनों चीजों से ही कर सकते है आप बहरेपन का इलाज

लहसुन और प्याज में ऐसा क्या है जिससे बहरेपन का इलाज किया जा सकता है बहरेपन के इलाज के लिए प्याज को एक बहुत गुणकारी औषधि माना जाता है प्याज में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट्स तेज आवाज जैसे धमाके और हवा के दबाव में होने वाले बदलाव के कारण बहरेपन को ठीक कर सकता है शोधकर्ताओं ने एक शोध में पाया की जिन लोगो के सुनने की शक्ति किसी धमाके की वजह से चली गई थी प्याज और पानी के मिश्रण के सेवन से उनके सुनने की शक्ति में बहुत जल्दी सुधार हुआ

बहुत सरे लोग जो सुनने की शक्ति खो चुके थे उन्होंने ने अपने खाने में लहसुन लेना शुरू किया और उनको बहुत ही चौका देने वाले नतीजे देखने को मिले ऐसा माना जाता है की लहसुन सर्दी जुकाम को कम करता है ब्लड प्रेसर को नियंत्रित करता है कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और हमे लम्बी आयु प्रदान करता है और बहरेपन में लहसुन खून के भाव को बढ़ाकर और कान के उस हिस्से को जो आवाज को संदेश में बदलकर शरीर में केमिकल गतिविधि पैदा करता है को दोबारा ठीक करके कान के सुनने की शक्ति को वापस लाने में मदद करता है

प्याज के रस और लहसुन के इस मिश्रण को बनाना बहुत आसान है

मिश्रण तैयार करने के लिए सामग्री :-
1. लहसुन की कुछ कलियाँ ले
2. एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल
3. 15 ml प्याज का रस
4. एक ड्रॉपर
5. थोड़ी सी रुई
औषधि तैयार करने की विधि :-

एक कप में जैतून का तेल डाले लहसुन की कलियों का रस निकाल ले दोनों चीजों को प्याज के रस में मिला ले ड्रॉपर के मदद से दोनों कानो में 3-4 बुँदे टपकाए दोनों कानो को कॉटन बाल से ढांप ले

बनने में बहुत आसान इस मिश्रण के लाभ बहुत अनमोल है तो अगर आप बहरेपन से परेशान है तो आज ही इस औषधि को बनाए और इस्तेमाल करें और अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को भी इसके फायदे के बारे में बताए ताकि वह भी इससे लाभ उठा सके

Video Link :-https://youtu.be/-SUS5h1vobg

Channel Link :-https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

Monday, 27 June 2016

जीरा खाएं मोटापा घटाएं 15 दिन में 5 kg वजन कम करें | Cumin Benefits for ...

जीरा खाएं मोटापा घटाएं 15 दिन में 5 kg वजन कम करें | Cumin Benefits for Quick Weight Loss

जीरे का पानी कैसे वजन कम करता है जबरदस्त उपाय 

वजन कम करना एक समस्या की तरह है जीरे का रोज सेवन करने से घटता है वजन यह फेट के अवशोषण को बाधित करता है जीरे के सेवन से पाचन तंत्र होता है दरुस्त |

जीरा खाएं वजन घटाएं :-

जीरा एक ऐसा मसाला है  जो खाने में बेहतरीन स्वाद और खुशबू देता है इसकी उपयोगिता केवल खाने तक ही सिमित नहीं है बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी है कई रोगों में दवा के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है जीरे में मैंगनीज, लोह तत्व ,मैग्नीशियम ,कैलशियम , जिनक और फास्फोरस भरपूर मात्रा में है इसे मेक्सिको ,इंडिया और अमेरिका में बहुत इस्तेमाल किया जाता है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कई यह बड़ी तेजी से वजन कम करता है

वजन कम करने के साथ ही यह बहुत सारी अन्य बीमारियों से भी बचाता है जैसे कोलोस्ट्रोल कम करता है - हर्टअटैक से बचाता है - स्मरण शक्ति बढ़ाता है - खून कई कमी दूर करता है - पाचन तंत्र ठीक कर गैस व् ऐठन ठीक करता है For More Details Visit https://www.healthtreatment.in

जीरा कैसे 15 दिन में 5 किलो वजन कम करता है
जीरा पानी बनाने कई विधि :-

दो बड़े चम्मच जीरा एक गिलास पानी में भिगो कर रात भर के लिए रख दे

सुबह उसे उबाल ले और गर्म चाय कई तरह घूंट-घूंट भर के पिए बचा हुआ जीरा भी चबा ले इसके रोजाना सुबह खाली पेट सेवन से शरीर के किसी भी कोने से अनावशयक चर्बी बाहर निकल जाती है

दही के साथ जीरा पाउडर :-

जीरे को आप वजन कम करने के लिए किसी भी तरह से खा सकते है

50 ग्राम दही में एक चम्मच जीरा पाउडर मिलाकर हर  रोज खाएं

जीरे को इस्तेमाल करने के और तरिके :-

वेजिटेबल सूप बनाए और इसमें एक चम्मच जीरा डाले

3 ग्राम जीरा पाउडर को पानी में मिला इसमें कुछ बुँदे शहद कई डाले और पि जाये

ब्राउन राईस बनाए और इसमें जीरा डाले - यह सिर्फ आपका स्वाद नहीं बढ़ाएगा बल्कि आपका वजन भी कम करेगा

नींबू  , अदरक और जीरा :-

अदरक और नींबू दोनों जीरे के वजन कम करने की क्षमता को बढ़ाती है इसके लिए गाजर और थोड़ी सब्जियों को उबाल ले इसमें अदरक को कद्दूकस कर ले और ऊपर से जीरा और नींबू का रस डाले और इसे रात को खाएं

चर्बी को कम करता है :-

जीरे में मौजूद पौषक तत्व  और एंटी आक्सिडेंट चयापचय को बढ़ाता है जिससे पेट की चर्बी कम करने में मदद मिलती है

जीरा पाचन किर्या को बढ़ाता और गैस से बचाता है जीरा खाने को पाचन में मदद करता है जिससे गैस कम बनती है ऐठन और पेट फूलना ख़राब पाचन की समस्या है जीरा गैस को बनने से रोकता है जिससे पेट में अच्छे से खाना पच जाता है

हार्ट अटैक से बचाता है जीरा :-

ख़राब कोलेस्ट्रॉल और फेट को शरीर में बनने से रोकता है जीरा इसलिए यह वजन कम करने में मदद करता है साथ ही हार्ट अटैक से भी बचाता है जीरा

Video Link :-https://youtu.be/GQtlMYHsi60

Channel Link :-https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

विवाहित पुरषों के लिए वरदान है गाजर | Health Benefits with carrot



विवाहित पुरषों के लिए वरदान है गाजर | Health Benefits with carrot 

सदा काम करते रहने से शरीर क्षीण होता रहता है इस क्षीणता की पूर्ति गाजर में निहित तत्वों से पूरी हो जाती है और रोग अनायास भी दूर हो जाते है गाजर का रस पाचन संस्थान को मजबूत बनाता है मल में दुरंगध और विषैले तत्वों को बाहर निकलता है 
गाजर के गूदे सख्त लम्बी ककड़ी होती है जिसे गाजर की हड्डी भी कहते है इसमें बीटा कैरोटीन नामक औषधीय तत्व पाया जाता है यह कैंसर पर नियंत्रण करने में बहुत उपयोगी है लम्बी बीमारी भोगने के बाद उसकी क्षतिपूर्ति करने में गाजर का रस बहुत प्रभावकारी है इससे रोगी चुस्त ताजगी से भरपूर और शक्तिशाली बनता है 
गाजर में दूध के सामान गुण पाए जाते है दूध न मिलने पर गाजर का रस पीकर दूध की कमी और उससे मिलने वाले पोषक तत्वों को पाया जा सकता है for more details visit https://www.healthtreatment.in
विवाहित पुरषों के लिए वरदान है गाजर :-
गाजर पुरषों के लिए वरदान है यह वीर्यवर्धक है गाजर पौरुष शक्ति को बढ़ाती है तथा वीर्य को गाढ़ा करती है गाजर सर्दी के मौसम में आती है सर्दियों में यह पुरुष के लिए प्रकृति का एक वरदान है आजकल तो हर मौसम में सब्जियों को प्राप्त किया जा सकता है दम्पति के मिलन के लिए तो सर्दी का मौसम ही सबसे सुहावना है गाजर का नियमित सेवन करने से आप विवाहित जीवन के आनंद को आप आसानी से भोग सकते है कुल मिलाकर गाजर नपुंसकता को खत्म करने सम्भोग का समय बढ़ाने से लेकर वीर्य और शुक्राणुओं बढ़ाने में बहुत ही कारगर है 
प्रयोग :-
1. गाजर के रस में शहद मिलकर पीने से योन शक्ति बढ़ती है वीर्य गाढ़ा होकर शुक्राणु सशक्त होते है इसे नित्य खाने से शरीर स्वस्थ होता है 
2. गाजर के छोटे-छोटे टुकड़े 250 ग्राम ,तीन कली लहसुन ,पांच लॉन्ग लेकर सबकी चटनी बनाकर नित्य सुबह एक बार जरूर खाये 
3. गाजर और आंवले के मिश्रित रस में काला नमक मिलकर नित्य पिए इससे पेशाब के साथ धात गिरने की समस्या खत्म हो जाती है 
4. गाजर कद्दूकस करके नित्य दूध के साथ लेने से पौरुष शक्ति बढ़ती है गाजर का हलवा भी बनाकर खाया जा सकता है
Video Link :- https://youtu.be/-g6vkb9puRY
Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiah...

ये 2 मिनिट की चमत्कारिक औषधि आपको दे सकती है नया जीवन ....!!

ये 2 मिनिट की चमत्कारिक औषधि आपको  दे सकती है नया जीवन ....!!

यह चमत्कारिक औषधि मोटापा घटाने ,मधुमेह से लड़ने ,उच्च रक्तचाप कम करने और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बेहद उपयोगी है

आज हम आपको एक ऐसे मिश्रण के बारे में बतायंगे जिसमे अविस्वनिय तौर शक्तिशाली तत्वों के गुण है

Video Link :- https://youtu.be/JYlvVjFKgY8

Channel Link:- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

Sunday, 26 June 2016

अमरूद की पत्‍तियों में छुपा है हर बीमारी का इलाज...!! | Health Benefits...

अमरूद की पतियों से करें कई लाइलाज बिमारिओं का इलाज ..!! | अमरूद की पत्‍तियों में छुपा है हर बीमारी का इलाज

अमरूद की पत्‍तियां अमरूद से भी ज्‍यादा फायदेमंद हैं। जी हां, आप सही समझे। अमरूद की पत्‍तियों के कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ हैं जिसके बारे में हमें पता ही नहीं है। यह आपकी कई बीमारियों में आराम पहुंचा सकती है।  इसमें ऐसे चमत्‍कारी गुण हैं जो आपकी कई बीमारियों को एक पल में दूर कर सकती हैं। त्‍वचा, बाल और स्‍वास्‍थ्‍य की देखभाल के लिये अमरूद की ताजी पत्‍तियों का रस या फिर इसकी बनी हुई चाय बहुत ही फायदेमंद होती है। वजन घटाना हो, गठिया के दर्द ने परेशान कर रखा हो या फिर पेट ठीक ना रहता हो, तो आप अमरूद की पत्‍तियों के रस का प्रयोग कर सकते हैं। आइये जानते हैं अमरूद की पत्‍तियां किस बीमारी में लाभ पहुंचाती  Fore More Visit :- https://www.healthtreatment.in

वजन घटाए :-

अमरूद की पत्तियां जटिल स्टार्च को शुगर में बदलने की प्रक्रिया को रोकता है जिसके द्वारा शरीर के वज़न को घटाने में सहायता मिलती है।

गठिया दर्द :-

अमरूद के पत्तों को कूटकर, लुगदी बनाकर उसे गर्म करके लगाने से गठिया की सूजन दूर हो जाती है।

स्वप्नदोष में लाभ :-

अमरूद के पत्तों को पीसकर उसका रस निकालकर उसमें स्वादानुसार चीनी मिलाकर नित्य पीते रहने से स्वप्नदोष की बीमारी में लाभ होता है।

ल्यूकोरिया में लाभ :-

अमरूद की ताजी पत्तियों का रस १० से २० मिलीलीटर तक नित्य सुबह-शाम पीने से ल्यूकोरिया नामक बीमारी में अप्रत्याशित लाभ पहुंचाता है।

कोलेस्‍ट्रॉल कम करे :-

अमरूद की पत्‍तियों का जूस लिवर से गंदगी निकालने में मदद करता है। यह खराब कोलेस्‍ट्रॉल को कम करता है।

डायरिया मिटाए :-

यह पेट की कई बीमारियों को ठीक करने में असरदार है। एक कप खौलते हुए पानी में अमरूद की पत्‍तियों को डाल कर उबालिये और फिर उसका पानी छान कर पी लीजिये।

पाचन तंत्र ठीक करे :-

अमरूद की पत्‍तियां या फिर उससे तैयार जूस पी कर आप पाचन तंत्र को ठीक कर सकते हैं। इससे फूड प्‍वाइजनिंग में भी काफी राहत मिलती है।

दांतों की समस्‍या के लिये:-

 दांतदर्द, गले में दर्द, मसूड़ों की बीमारी आदि अमरूद की पत्‍तियों के रस से दूर हो जाती है। आप पत्‍तियों को पीस कर पेस्‍ट बना कर उसे मसूड़ों या दांत पर रख सकती हैं।

डेंगू बुखार :-

डेंगू बुखार में अमरूद की पत्‍तियों का रस पियें। यह बुखार को संक्रमण को दूर करता है।

एलर्जी दूर करे :-

 अमरूद की पत्‍तियों का रस किसी भी प्रकार की एलर्जी को दूर कर सकता है। यह उस वायरस को खतम करता है जिससे एलर्जी पैदा होती है।

मुंह के छाले :-

अमरूद के पत्तों पर कत्था लगाकर चबाएं। केवल अमरूद के पत्ते चबाने से भी छाले ठीक हो जाते हैं।

मुंहासे मिटाए :-

यह एक एंटीसेप्‍टिक पत्‍तियां होती हैं जो कि बैक्‍टीरिया को मार सकती हैं। इसके लिये ताजी पत्‍तियों को पीस कर दाग धब्‍बों के साथ मुंहासो पर लगाएं। ऐसा रोजान करना उचित रहेगा।

बालों की ग्रोथ बढाए :-

इन पत्‍तियों में बहुत सारा पोषण और एंटीऑक्‍सीडेंट होता है जो कि बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।

मधुमेह रोगियों के लिये अच्छा :-

एक शोध के अनुसार अमरूद की पत्तियां एल्फा-ग्लूकोसाइडिस एंज़ाइम की क्रिया द्वारा रक्त शर्करा को कम करती है। दूसरी तरफ सुक्रोज़ और लैक्टोज़ को सोखने से शरीर को रोकती है जिससे शुगर का स्तर नियंत्रित रहता है।

खुजलाहट :-

अमरूद की पत्तियों में एलर्जी अवरोधक गुण पाया जाता है। एलर्जी बहुत सारे अन्य खुजलाहट का मुख्य कारण है। अत: एलर्जी को कम करने से खुजलाहट अपने आप कम हो जायेगी।

सिर में दर्द :-

आधे सिर में दर्द होने पर सूर्योदय के पूर्व ही कच्चे हरे ताजे अमरूद लेकर पत्थर पर घिसकर लेप बनाएं और माथे पर लगाएं। कुछ दिनों तक नित्य प्रयोग करने से पूर्ण लाभ होता है।

Video Link :-https://youtu.be/kjwq61EOJHo

Channel Link :-https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth



Saturday, 25 June 2016

अरंडी के तेल से त्वचा और बालों के लिए चमत्कारिक फ़ायदे ..!! | अरंडी (cas...

अरंडी के तेल से त्वचा और बालों के लिए चमत्कारिक फ़ायदे ..!!

एरण्ड, जिसे अरण्ड, अरण्डी, अण्डी आदि और बोलचाल की भाषा में अण्डउआ भी कहते हैं, यह गाँव के बाहर आमतौर पर पाया जाता है। इसके पत्ते पाँच चौड़ी फाँक वाले होते हैं। लाल व बैगनी रंग के इस फूल वाले इस पेड़ में कांटेदार हरे आवरण चढ़े फल लगते है पेड़ लाली लिए हो तो रक्त एरण्ड और सफेद हो तो श्रेत एरण्ड कहलाता है

अरण्डी का तेल /

अरण्डी का तेल एक तरह का चिपचिपा तेल होता है जिसके स्वास्थ्य और सुंदरता से जुड़े हुए कई गुण होते है बालों के लिए भी यह काफी औषधि मानी जाती है और बालों के झड़ने नए बालों के बढ़ने और डैंडरफ को दूर करने में काफी सहायता करता है अगर आप बालों की मरम्म्त के लिए कोई उपाय ढूंढ रहे है तो भी केस्टर आयल एक बेहतरीन औषधि है अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से ग्र्स्त है और ज्यादा महंगे विकल्पों पर विचार नहीं कर सकते है तो भी केस्टर आयल आपके लिए काफी फायदेमंद विकल्प साबित हो सकता है भले ही केस्टर आयल चिपचिपा होता है यह आपके बालों के लिए कई तरिके से फायदेमंद साबित होता है

शुद अरण्डी का तेल या केस्टर आयल थोड़ा गाढ़ा और दिखने में हल्के पिले रंग का होता है इसमें प्राकृतिक रूप से चेहरे कई सुंदरता निखारने और बालों को घना और मजबूत बनाने के गुण होते है यह मार्किट में आसानी से उपलब्ध है और आपकी जेब पर भी भरी नहीं पड़ता है तो आइये जानते है इसके कुछ ऐसे ही उपयोग सूंदर बाल और त्वचा के लिए  For More Visit https://www.healthtreatment.in

बाल झड़ना रोके :-

बाल झड़ने की स्थिति में केस्टर आयल या अरण्डी के तेल की मालिश करें रात को सोने से पहले हल्के गुनगुने केस्टर आयल से स्केल्प की अच्छे से मालिश करें सुबह बालों को धोने से एक जनता पहले इनमे दही लगाए लगभग आधा घंटा लगा रहने दे और फिर गुनगुने पानी से रेगुलर शेम्पू का प्रयोग कर बालों को धो ले आपके बाल चमक उठंगे और झड़ना भी धीरे-धीरे बंद हो जायंगे सप्ताह में एक बार इस प्रकिर्या को दोहराए

रुसी से छुटकारा :-

अगर आप अपने बालोंमें अत्यधिक रुसी से परेशान है तो २ चम्मच केस्टर आयल ले इसमें एक चम्मच शहद और एप्पल साइडर विनेगर मिलाये तीनो चीजों को अच्छी तरह मिलाये एक कटोरे में खीरे का रस निकालेऔर इसमें शुद एलोविरा रस मिलाये अब इस मिश्रण को बाकि की सामग्री के साथ अच्छी तरह मिक्स करें और अपने बालों की जड़ो में हल्के हाथो से मालिश करें लगभग दो घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे और फिर बालों को अपने नियमित शम्पू से धो ले केस्टर आयल के एंटी फंगल गुण रुसी हटाने में बहूत ही कारगर है

रूखे बालों के लिए :-

अगर आपके बाल बहूत अधिक रूखे और बेजान  दिखने लगे है तो लगभग दो चम्मच केस्टर आयल में ४ से ५ विटामिन इ के जेल कैप्सूल फोड़ कर डाले दोनों चीजों को आपस में अच्छी तरह मिलाये और रात को बालों में अच्छी तरह लगाए अगले दिन बालों को धो ले कुछ ही दिनों में आपके बाल मुलायम और रेशमी हो जायंगे

घने लम्बे बाल पाने के लिए :-

जल्दी लम्बे बाल पाने के लिए अपने नियमित उपयोग किये जाने वाले तेल में थोड़ा सा केस्टर आयल मिलाये और फिर इस तेल से अपने बालों की मालिश करें आपके बाल जल्दी बेढंगे और लम्बे भी होंगे

चेहरे की झुर्रियां कम करें :-

एक चम्मच केस्टर आयल में एक चम्मच बादाम का तेल मिलाये इसमें एक चम्मच एलोवेरा जल मिलाये  तीन चीजों को अच्छी तरह मिलाये और चेहरे की मसाज करें लगभग १५ मिनट तक निचे से ऊपर की तरफ और अंदर से बाहर की तरफ चेहरे और गर्दन की मालिश करें हप्ते में एक बार दोहराए अगर आपकी त्वचा अत्यधिक ऑइली है तो आप बादाम के तेल की जगह जोजबा आयल इस्तेमाल कर सकते है चेहरे से झुर्रियां हटाने और त्वचा को गोरा और मुलायम बनाने में यह बहूत प्रभावकारी है

चेहरे के दाग धब्बे मिटाए :-

चेहरे के दाग धब्बे मिटाने के लिए रोज नहाने से आधा घंटा पहले चेहरे पर केस्टर आयल को अच्छी तरह से लगाए और फिर लगभग ३० मिनट के बाद चेहरा धो ले इसके नियमित इस्तेमाल से आप साफ सूंदर और बेदाग चेहरा प सकती है

रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए :-

अगर आपकी त्वचा बहूत अधिक रूखी है या सर्दियों में बहूत अधिक रूखी हो जाती है तो नहाने से पहले चेहरे पर केस्टर आयल की मसाज करें या फिर रात को सोने से पहले इसे अपनी स्किन पर लगाए रात भर ऐसे ही लगे रहने दे और सुबह चेहरा धो ले

अपने हाथो को मुलायम बनाए :-

अगर आपके हाथ बहुत रूखे और खुरदरे हो गए है तो रोज रात को सोने से पहले उन पर केस्टर आयल लगाए ऐसा रोज करें इसके नियमित उपयोग से आपके हाथ एकदम कोमल और मुलायम हो जायंगे

स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा :-

प्रेगनेंसी में और डिलीवरी के बाद भी एलोवेरा जेल में केस्टर आयल मिलाकर अपने पेट की मालिश करें इसे दिन में दो बार अपने पेट पर लगाए स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए बहूत उपयोगी होम रेमेडी है

फ़टे नाखूनों के लिए बहूत अच्छा :-

केस्टर आयल नाख़ून और उंगलियों के पोरो के लिए अच्छा है नाखूनों और उंगलियों के पोरो पर केस्टर आयल रात में लगाए यह फ़टे नाखूनों से बचाता है

फ़टी एड़ियों का इलाज :-

हल्के गर्म एरंडी के तेल को रात के समय में फ़टी एड़ियों पर लगाए अपनी एड़ियों को धूल डालेयह फ़टी एड़ियों के दर्द को हटाएगा इसका लगातार इलाज फ़टी एड़ियों को ठीक करता है

तिल हटाने के लिए :-

अरण्डी के तेल के साथ बेकिंग सोडा मिलाये और त्वचा तिल क्षेत्र पर लगा ले इसे बार-बार अपनी त्वचा तिल क्षेत्र पर तब तक लगाए जब तक यह हट न जाये

सनबर्न से बचाए :-

गर्मियों के मौसम में सनबर्न एक ऐसी समस्या है जिसके शिकार भारत वर्ष में ज्यादातर लोग होते है केस्टर आयल सनबर्न ठीक करने का सबसे अच्छा विकल्प साबित होता है एक पात्र में एक चम्मच केस्टर आयल तथा इतनी ही मात्रा में नारियल का तेल ले और इसे अच्छे से अपने बालों एवं इसकी जड़ो पर लगाए इसका प्रयोग एक हप्ते तक करें और टेन मुक्त त्वचा पाए

Video Link :- https://youtu.be/hGd_aCySrT8

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth



Thursday, 23 June 2016

जब पर्स रहेगा ऐसा तो खूब टिकेगा पैसा!

जब पर्स रहेगा ऐसा, तो खूब टिकेगा पैसा!

हर कोई चाहता है कि उसका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे, कभी खाली न हो। लेकिन कई बार ऐसे हालात आ जाते हैं कि आपका पर्स खाली हो जाता है या महीने के आखिरी में आपको पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो आप इन बातों का जरूर ध्यान रखें। इससे आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहेगा।

ऐसी मान्यता है कि किन्नर को किया गया दान अक्षय पुण्य प्रदान करता है। इनकी दुआएं व्यक्ति को हर विपत्ति से बचा लेती है। यदि आप पैसों की समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं तो किसी किन्नर से एक रुपए का सिक्का वापस ले लें। यदि किन्नर अपनी खुशी से आपको सिक्का दे देता है तो उसे हरे कपड़े में लपेट कर अपने पर्स में रखें या तिजोरी में रखें। ऐसा करने से आपकी धन संबंधी परेशानियां दूर होने लगेंगी।

आप अपने पर्स में पीपल का पत्ता रखें, जिससे आपके पर्स में धन की वर्षा शुरू हो जाती है। धर्म ग्रंथों के अनुसार पीपल में भगवान विष्णु का वास माना जाता है। इसलिए एक पीपल के पत्ते को गंगाजल से धोकर पवित्र कर लें। अब इस पर केसर से श्री लिखें और इसे अपने पर्स में इस प्रकार रखें कि यह किसी को नजर न आए। नियमित अंतराल पर यह पत्ता बदलते रहें। ऐसा करने से काफी फायदा होगा।

देखने में आता है कि कुछ लोग पर्स में बहुत सी ऐसी चीजें रख लेते हैं, जिनका कोई उपयोग नहीं होता और लंबे समय तक पर्स में रखे रहने से उनमें नकारात्मक प्रभाव बढ़ जाता है। इसलिए जो भी कागजात या अन्य कोई चीज जो गैरजरूरी हो, उसे तुरंत अपने पर्स से निकाल दें।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चावल शुक्र ग्रह से संबंधित अनाज है। वहीं किसी भी पूजा-पाठ के दौरान देवी-देवताओं को तिलक करने के बाद चावल भी चढ़ाए जाते हैं। लक्ष्मी पूजा के दौरान चढ़ाए गए चावल बहुत ही विशेष होते हैं। मां लक्ष्मी को चढ़ाए गए चावलों में से 21 दाने लेकर एक कागज की पुड़िया बनाकर रख लें। अब इस कागज की पुड़िया को अपने पर्स में रख लें। इससे आपको काफी फायदा होगा।

पर्स में कभी भी कोई अश्लील चित्र या अन्य अश्लील सामग्री भी नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से पर्स की बरकत खत्म हो जाती है और जीवन में नकारात्मकता बढ़ने लगती है।

भारत में ही नहीं विदेशों में कहा गया है कि अपने पर्स और चाबी को कभी भी टेबल पर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में पैसे की बचत होना कम हो जाती है। इसलिए कभी भी पर्स को टेबल ना रखें। इसे किसी सुरक्षित स्थान पर रखें। ये सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी सही होता है। इससे पर्स के चोरी होने का खतरा भी कम हो जाता है।

बहुत से लोगों को मानना है कि अगर आप अपने पर्स में अपने गुरु की छोटी सी तस्वीर रखें तो काफी बरकत होती है। गुरु की तस्वीर पर्स में रखने से इसका सकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर पड़ेगा। गुरु की तस्वीर पर्स में होने से आप खराब समय में भी राहत और आध्यात्मिक शांति महसूस करेंगे। गुरु की तस्वीर पर्स में होने से आपको धन से संबंधित परेशानियां नहीं होंगी।

आप अपने पर्स में गोमती चक्र, समुद्री कौड़ी, कमल गट्टे, चांदी का सिक्का आदि भी रख सकते हैं। ये भी वस्तुएं मां लक्ष्मी को अति प्रिय है। इनमें से कोई भी चीज पर्स में रखने से पहले थोड़ी देर मां लक्ष्मी के चरणों में रखें। इसके बाद इसे पूरी श्रृद्धा से अपने पर्स में रख लें। इससे आपके जीवन में सकारात्मकता आने लगेगी और धन से संबंधित मामले भी सुधरते जाएंगे।

श्रीयंत्र की तरह ही लक्ष्मी यंत्र व महालक्ष्मी यंत्र भी बहुत ही शुभ फल देने वाले माने गए हैं। यदि श्रीयंत्र न हो तो इनमें से कोई एक छोटे आकार का यंत्र आप अपने पर्स में रख सकते हैं। ये यंत्र सुख-समृद्धि प्रदान करने वाले तथा जीवन में उन्नति प्रदान करने वाले माने गए हैं।



Video Link :-https://youtu.be/-JFq3R7_Hx4

Channel link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

आलू का रस पीने के 12 अनोखे फायदे जानकर हैरान रह जायंगे आप | Health Benef...

आलू का रस पीने के 12 अनोखे फायदे जानकर हैरान रह जायंगे आप
आलू का रस

हर इंसान को आलू पसंद होता है हर कोई अपने-अपने तरिके से रेसिपी बनकर खाते है लेकिन आप जानते है की यह हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है इसका सेवन करने से आपको कई बीमारियों से निजात मिल जाता है इसका उपयोग न केवल सेहत के लिए बल्कि सौंदर्य के लिए भी किया जाता है कई लोग मानते है कई आलू खाने से आप मोठे हो जायंगे परन्तु ऐसा कुछ नहीं है

आमतौर पर जब आलू खाते है तो इसकी सब्जी बनाकर खाते है या फिर चिप्स बनाकर खाये जाते है जो बच्चों को बहुत पसंद आते है दरअसल जब आलू को तला जाता है और डीप फ्राई करने के कारण इससे मोटापा बढ़ता है इसलिए लोग आलू खाने से मना करते है खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए

क्या आप जानते है कई आलू में बहुत साडी मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है जो की सेहत के लिए फायदेमंद है ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए की जब आप आलू का इस्तेमाल करें तो अच्छे से धोकर बिना छिल्का उतरे ही इस्तेमाल करें ताकि पोटेशियम का पूरा-पूरा फायदा मिल सके आलू को उबालकर ,गर्म रेत में  या आग में भूनकर खाना लाभकारी है सूखे आलू में 8.5 % प्रोटीन होता है जबकि सूखे चावलों में 6.7 % प्रोटीन होता है इस तरह आलू में ज्यादा प्रोटीन होता है जिस तरह आलू हमारे सेहत के लिए फायदेमंद है उससे ज्यादा फायदेमंद आलू का रस है इसके सेवन करने से काफी बीमारियों से निजात प सकते है

आलू के रस में अधिक मात्रा में आयरन ,पोटेशियम,फास्फोरस,फाइबर,केलशियम ,प्रोटीन और विटामिन ए, बी और सी पाया जाता है जो आपके शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है For More Details Visit :- https://www.healthtreatment.in

आलू के रस पीने के फायदे :-

1. आलू के जूस को पीने से आप आसानी से कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण में रख सकते है यह आपके समस्त स्वास्थ्य संबंदित समस्या का हल है

2. आलू का रस आपके बढ़ते हुए वजन का घटा देता है इसके लिए सुबह आपने नाश्ते  से  दो घंटे पहले आलू के जूस का सेवन करें यह आपकी भूख को नियंत्रित कर देता है जिससे आपका वजन कम होता है

3. गठिया के रोग में आलू का रस बेहतर कारगर ढ़ंग से काम करता है आलू के जूस को पीने से यूरिक एसिड शरीर से बहार निकलता है और गठिया की सूजन कम करता है

4. ह्रदय की बीमारी और स्ट्रोक से बचने और इसे कम करने में आलू सबसे अच्छा उपाय है यह नब्ज के अवरोध ,कैंसर,हार्ट अटैक और ट्यूमर को बढ़ने से रोकता है

5. किडनी की बीमारियों का इलाज करने के लिए आलू के जूस का सेवन करने की आदत डाले यह ब्लड प्रेसर व् डायबिटीज को नियंत्रण करने में मदद करता है आलू का जूस मूत्राशय में केलिश्यिम का पत्थर नहीं बनने देता

6. आलू का जूस जोड़ो के दर्द और सूजन को खत्म करता है अर्थराइट्स से परेशान लोगो को दिन में दो बार आलू के जूस पीना  चाहिए यह दर्द और सूजन में राहत देता है शरीर में खून के संचार को भी बेहतर बनाता है

7. लिवर और गाल ब्लैडर की गंदगी को बाहर निकालने के लिए आलू का जूस काफी मददगार साबित होता है जापानी लोग हेपेटाइटिस से निजात पाने के लिए आलू के जूस का सेवन करते है

8. आपके बालों को जल्दी बड़ा करने के लिए आलू के जूस का मास्क काफी मददगार होता है एक आलू को लेकर इसका छिल्का निकाल ले इसे टुकड़ो में काटकर पीस ले अब इससे रस निकल ले और इसमें सहद और अंडे का उजला भाग मिला ले अब इस पेस्ट को सर और बालों पर लगाए इसे दो घंटे तक रखे उसके बाद इसे शेम्पू से धो ले

9. अगर आप डिबेट्स के मरीज है तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद चीज है इसके सेवन से यह शरीर में मौजूद शर्करा के स्तर को कम करने में मदद करता है

10. अगर आपको एसिडिटी की समस्या है तो आलू का रस आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है इसके लिए इसके रस को रोज आधा कप पिए इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा

11. अगर आपके चेहरे में दाग धब्बे और पिम्पले है तो आलू का रस काफी फायदेमंद हो सकता है क्योकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी और बी कॉम्प्लेक्स के साथ पोटेशियम मैग्नीशियम और फास्फोरस और जस्त जैसे खनिज पाये जाते है जो हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है

12. आलू के रस के साथ ,सेलेरी जूस,और खीरे का जूस दो चम्मच मिलाकर पिएंगे तो पेट के रोग कम होने लगेंगे इस जूस को पीने से अलसर ,एसिडिटी और पेट में जलन जैसी समस्याएं दूर होने लंगेगी

Video Link :- https://youtu.be/BILWKbc6fCU

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

Wednesday, 22 June 2016

7 बीमारियों की एक दवा= नमक+नींबू+काली मिर्च

7 बीमारियों की एक दवा= नमक+नींबू+काली मिर्च

नमक काली मिर्च और नींबू के इस प्रयोग से इन 7 बीमारियों को दवा से भी बेहतर ठीक कर सकते है

मौसम के बदलने पर लोग अक्सर बीमार पड़ जाते है बुखार या खासी हो जाती है जिसकी वजह से बार-बार हॉस्पिटल के चककर लगने पड़ते है मानसून आने वाला है ऐसे में कई लोग वेदर चेंज को आसानी से नहीं सहन कर पाते और उनके लिए छोटी बीमारी भी बड़ा रूप ले लेती है इन छोटी छोटी बीमारी कई वजह से आपको हॉस्पिटल के चककर न काटने पड़े इसलिए आप घर में घरेलू उपचार कर सकते है नमक नींबू और काली मिर्च के मिश्रण से

नमक ,काली मिर्च और निम्बू :-

नमक (1 छोटा चम्मच ),काली मिर्च (1/2 छोटी चम्मच) और नींबू (कुछ बुँदे)के रस से 7 तरह कई बीमारियों को दूर कर सकते है जी हा यह सही है 7 बीमारियों का इलाज है नमक ,काली मिर्च और नींबू से For More Visit http://www.healthtreatment.in

1. बंद नाक को खोले

 इन तीनों का मिश्रण अगर गरम पानी के साथ लिया जाए तो यह शरीर में गर्मी का उत्पादन कर के नाक की नली में हुई सूजन को कम करेगा और बंद नाक को खोलेगा।

2. गले के दर्द में राहत दिलाए

 इस मिश्रण में एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं जो गले में पनप रहे बैक्‍टीरिया का नाश कर के गले के दर्द से राहत दिलाता है। एक बड़ा चम्मच ताजा नींबू का रस ,1/2 छोटा चम्मच पीसी हुई काली मिर्च और एक छोटा चम्मच उच्च गुणवत्ता वाला नमक लेकर एक गिलास गर्म पानी में मिला ले इस मिश्रण से दिन में कई बार कुल्ला करें इससे आपको गले के दर्द और खासी में राहत मिलेगी

3. गॉलस्‍टोन ठीक करे

 यदी इन तीनों मिश्रण के साथ जैतून का तेल भी मिला लिया जाए और फिर इसका सेवन किया जाए तो यह मिश्रण बड़ा ही पावर फुल बन जाता है। तब यह मिश्रण गॉल ब्‍लैडर में इकत्रित स्‍टोन्‍स को घुलने में मदद करता है। लेकिन इसको नियमित लेना होगा।

4. वजन घटाए

 1/4 चम्मच पीसी हुई काली मिर्च , 2 बड़े चम्मच ताजा नींबू का रस ,1 बड़ा चम्मच शहद लेकर पानी में मिला ले रोज सुबह खाली पेट गर्म पानी के साथ इस मिश्रण को लेने से शरीर का मैटाबॉलिज्‍म तेज होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है।

5. दांत दर्द में राहत

1/2 कोटा चम्मच पीसी हुई काली मिर्च ,1/2 छोटा चम्मच लॉन्ग का तेल लेकर मिला ले इस मिश्रण को गरम पानी में मिला कर कुल्‍ला कीजिये, आपका दांत दर्द खतम हो जाएगा।

6. फ्लू भगाए

 अगर इस मिश्रण को शहद के साथ खाएं तो फ्लू पैदा करने वाले वायरस और रोगाणुओं की छुट्टी हो जाती है।

7. मतली कम कर देता है

 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस ,1 छोटा चम्मच काली मिर्च लेकर 1 गिलास गर्म पानी में मिलकर घुट -घुट करके पिए  ये तीनों मिश्रण आपके पेट में बढ़े हुए एसिड को कम कर देते हैं, इसलिये आपको जब भी मतली या एसिडिटी का एहसास हो तो, इसे लेना ना भूलें।

Video Link :- https://youtu.be/Ijk9frqAsrs

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

क्या आप जानते हैं.? रात को तकिए के नीचे लहसुन रखने से क्या होता है.!!!

क्या आप जानते हैं.? रात को तकिए के नीचे लहसुन रखने से क्या होता है.!!!

• हम सब ये जानते है के लहसुन हमारी धरती पर सब से स्वास्थ्यप्रद भोजनो में से एक गिना जाता है। यह कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो के हमें बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ देता है। इसी लिए आप को लहसून  का सेवन हर रोज करना चाहीये।

• जैसे के हम सब जानते हैं कि लहसुन हमें कई बिमारियों से बचाता है जैसे के लिवर की बीमारिओं से रक्षा करता है, गंजेपन से बचाता है और कई और बिमारियों से हमें सुरक्षित रखता है। लहसून हमारी धमनियों को साफ़ करता है और हमारे खून को शुद्ध करता है , जुकाम और फ्लू से राहत देता है। और कई अन्य बिमारियों में अतिअंत उपयोगी होता है। https://www.healthtreatment.in



➡ क्या आप जानते  है? 



• इजिप्ट वासी (Egyptians) पिरामिड्स (Pyramids) का निर्माण करते समय लहसून को कच्चा चबाते थे , इस के एंटीबायोटिक और औषधीय गुणों की वजय से।

• लहसुन से हमे Allicin प्राप्त होता है, जो के लहसून में सबसे शक्तिशाली यौगिक माना जाता है। लहसुन को मसल कर सेवन करने से इस की शक्ति बढ़ जाती है और इस के विपरीत जब आप इस को पका कर खाते है तो आप एस के गुणों को नष्ट कर रहे होते है ,इसी वजह से लहसून को मसल कर उसे 15 मिनटों तक छोड़ दीजिए और फिर खाना चाहिए। इस की दुरगंध को ख़तम करने के लिये आप इस में वनस्पति तेल और अजमोद भी मिला सकते हो।



➡ लहसून को तकिये की नीचे क्यों रखना चाहिए ?



• शायद आप ने सुना होगा के कई लोग लहसून को सोने से पहले अच्छी नींद के लिए अपने तकिए की नीचे रखते है। कई लोग सौभाग्य के लये अपनी जेब में रखते है। दूनिया में कई लोग लहसून  से अपने धूपदान और बर्तनों को साफ़ करते है नकारात्मकता दूर करने के लिय। इसी वजय से आपको लहसुन को अपनी जेब में या अपने तकिये के नीचे रखना चाहिए इस से आपको अच्छी नीद मिलेगी और आप के आसपास की नकारात्मक उर्जा को ख़तम कर देता है।

Video Link :- https://youtu.be/sUEq6xQq5m8

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

केला खाकर एक गर्म कप पानी पीने के फायदे जानेगे तो हैरान रह जायेंगे आप…

केला खाकर एक गर्म कप पानी पीने के फायदे जानेगे तो हैरान रह जायेंगे आप…



अधिक एनर्जी  पाने के लिए लोग नाश्ते में केला खाना पसंद करते हैं। सुबह नाश्ते में केला खाने से एनर्जी मिलती है और इसके साथ ही सूकरोज, फ्रक्टोज और ग्लूकोज जैसे पोषक तत्व भी मिलते हैं। इस पीले फल में हल्का सा हरे रंग का स्पर्श होता हैं। जो स्टार्च और स्वस्थ कार्बोहाइड्रेट के सबसे अच्छे स्रोतों में से एक माना जाता है और सुबह नाश्ते में केला खाने से आपको दोपहर तक भूख महसूस नहीं होती है। इससे आप भरा-भरा महसूस करते है। Fore More Details Visit :- https://www.healthtreatment.in

केले के साथ गर्म पानी लेना कितना फायदेमंद है  :-  

विश्वभर में लोग आहार में केले का बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल करते हैं। और कुछ इस हद तक कि रिपोर्ट बताती है कि जापान में केले की कमी होने लगी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुबह के समय केले खाने के बाद एक कप गर्म पानी पीना वजन घटाने में बहुत ही मददगार होता है।

सुबह के नाश्ते में केले और गर्म पानी को शामिल कर आप इसके बेहतरीन फायदे पा सकते हैं। केले के साथ बस एक कप गर्म पानी का प्रयोग करके ना केवल आप वजन को कम कर सकते है बल्कि आपको सही आकार देने में भी बेहद मददगार होता है। अब तक किए गए कई शोधो में मॉर्निंग में केले खाने के बेहतरीन फायदों को बताया गया।

यहं कैसे करता है काम :-  

स्टार्च और हेल्दी कार्बोहाइड्रेट से भरपूर यह डाइट दिनभर में आपके शरीर पर चढ़ने वाले मोटापे को कम करने में आपकी मदद करती है। सुबह के नाश्ते में केले के साथ गर्म पानी का सेवन देर तक आपका पेट भरा रखने में मदद करने के साथ एनर्जी के स्तर को भी बनाए रखता है।

केला न केवल आपके मेटबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि आपके पाचन तंत्र को बेहतर कर पाचन क्रिया को सुधारने में भी मदद करता है। दूसरा केला एक प्रकार के स्टार्च से भरपूर होता है, जिसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स की मात्रा बेहद कम होती है। साथ ही इसमें मौजूद फाइबर आपको कब्ज की समस्या से निजात दिलाने में फायदेमंद साबित होता है और आपको संतुष्टि देने के साथ ही कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त अवशोषण को रोकने में मदद करता है।

केले के साथ गर्म पानी लेने से पाचन दुरुस्त होता है। गर्म पानी एक प्राकृतिक शक्तिवर्धक है। यह शरीर को हाइड्रेट कर ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाता है। केला खाने के बाद आपको तरोताजा और अलग सा महसूस होता है। केले के साथ गर्म पानी का गिलास पिने से आप अतिरिक्त कैलोरी और अतिरिक्त शुगर के बिना भरपूर एनर्जी और सेहत पा सकते हैं। तो आप कब शुरू कर रहे हैं, मॉर्निंग बनाना डाइट?

Video Link :- https://youtu.be/wS5nuHfw-Ew

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

Tuesday, 21 June 2016

लिंग को एक सेंकेड में खड़ा कैसे करें | उत्तेजना लाने और स्तम्भन शक्ति बढ़ा...

लिंग को एक सेंकेड में खड़ा कैसे करें | उत्तेजना लाने और स्तम्भन शक्ति बढ़ाने के लिए गजब प्रयोग

आज कल की जीवन शैली, खान पान, अत्यधिक मैथुन और दवाओ के सेवन से कमज़ोर हो चुकी यौन शक्ति में उत्तेजना और स्तम्भन शक्ति बढ़ाने के लिए ये उपचार बहुत सहायक और आसान हैं। For More Details Visit :- https://www.healthtreatment.in

* एक लौंग को चबाकर उसकी लार को लिंग के पिछले भाग पर लगाने से संभोग करने की शक्ति तेज हो जाती है।

* बकरी के घी को लिंग पर लगाने से लिंग मजबूत होता है और उसमें उत्तेजना आती है।

* धतूरा, कपूर, शहद और पारे को बराबर मात्रा में मिलाकर इसके लेप को लिंग के आगे के भाग (सुपारी) को छोड़कर बाकी भाग पर लेप करने से संभोग शक्ति तेज हो जाती है।

* हीरा हींग को शुद्ध शहद में मिलाकर लिंग पर लेप करने से शीघ्रपतन का रोग जल्दी दूर हो जाता है। लिंग पर इस मलहम अर्थात लेप को लगाने के बाद शीघ्रपतन से ग्रस्त रोगी अपनी मर्जी से स्त्री के साथ संभोग करने का समय बढ़ा सकता है।

* 10 ग्राम दालचीनी का तेल और 30 ग्राम जैतून के तेल को एक साथ मिलाकर लिंग पर लेप करते रहने से शीघ्रपतन की शिकायत दूर हो जाती है, संभोग करने की शक्ति बढ़ती है। इस क्रिया के दौरान लिंग को ठंडे पानी से बचाना चाहिए।

* काले धतूरे की पत्तियों के रस को टखनों पर लगाकर सूखने के बाद संभोग करने से संभोग क्रिया पूरी तरह से और संतुष्टि के साथ संपन्न होती है।

Video Link:-https://youtu.be/fkDy0OqE5Xo

Channel link:-https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

विषैले तत्वों को शारीर से निकले घर पे बने Detox फुट पैड (Detox Foot pads...

विषैले तत्वों को शारीर से निकले घर पे बने Detox फुट पैड (Detox Foot pads) से..!!

आजकल की निष्क्रिय जीवन शैली के कारण हमारे शारीर में खून का संचालन कम होता है ख़ास कर टखनो, पांवों और टांगो के निचले हिस्से में | जिस के कारण बहुत सारे विषैले तत्व हमारे शरीर में जमा हो जाते हैं जो आगे चल कर बिमारिओं की वजह बनते हैं |

 इस समस्या का समाधान है पैरो के निचे लगाने वाला ditoxifying pad ये आपके शरीर में खून और लसीका के भाव में मदद करता है सवेंदनशील बिंदुओं और उत्तेजित करता है और शरीर से विषैले तत्वों को सोख लेता है

Detox पैड चिपकाये जाने वाले पैड होते है जिन्हे आप शाम को सोने से पहले शरीर से विषैले तत्वों को निकालने के लिए पांव के निचे लगा सकते है आप ये पैड बाजार से भी खरीद सकते है मगर इनकी कीमत हमेशा कम नहीं होती तो दूसरा तरीका ये है की आप अपना फुट पैड घर पर ही बनाए  For More Visit :- https://www.healthtreatment.in

Detox पैड बनाने का तरीका :-

सामग्री :- 

1.चिपकने वाले कपड़े के पैड

2.लहसुन

3.प्याज

4.पानी

5.मोज़े

विधि :-

सबसे पहले लहसुन और प्याज को बारीक़ काट ले एक केतली में थोड़ा पानी डाले और इसे उबाल ले फिर इसमें लहसुन और प्याज डाले और 10 मिनट के लिए और उबाल ले

इस घोल को ठंडा होने के बाद चिपकने वाले कपड़े के पैड पर डालकर अपने पैरो के तलवे पर चिपका ले और ऊपर से मोज़े पहन ले

अगली सुबह आप प्रभाव देखंगे पैड आपके शरीर के विषाक्त प्रभाव से काला हो जायेगा

डेटॉक्स पैड के प्रभाव :-

1.विषाक्त पदार्थो का निष्कासन शरीर की सफाई करता है

2.पुरे शरीर पर निवारक प्रभाव डालता है

3.संवदेनशील बिंदुओं को उत्तेजित करता है

4.शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है

4.शरीर की कार्यप्रणाली को उत्तेजित करता है

5.आप की जीवन शैली में बदलाव लाकर आपको ज्यादा ऊर्जा प्रदान करता है

6.आप को बीमारियों से बचता है

Video Link :-https://youtu.be/8SKrJ3Myqgo

Channel Link :-https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

Monday, 20 June 2016

ब्लड शुगर अर्थात मधुमेह रोगियों के लिए रामबाण प्रयोग

ब्लड शुगर अर्थात मधुमेह रोगियों के लिए रामबाण प्रयोग 

ब्लड शुगर अर्थात मधुमेह को नियंत्रित करना आज एक बहुत बड़ी चुनौती बन गया है मगर आयुर्वेद और घरेलू ज्ञान इतना प्रबल है के इस पर विशवास रख कर इसको निरंतर करने से कितना भी प्रबल रोग हो सही होता है अनेको लोगो ने इसको अपना कर  अपनी मधुमेह को नियंत्रित किया है तो अब आपकी बारी है इसके लिए जरूरत है बीएस निरंतरता और परहेज की

सबसे पहले तो मधुमेह रोगियों को अपनी दिनचर्या में दो काम जरूर शामिल करने है एक है योग और दूसरा है सैर उसके बाद में प्रयोग करने वाला कितना भी पुराना मधुमेह का रोगी हो इसको सफलता मिलेगी  For More Details Visit :- https://www.healthtreatment.in

सुबह के सैर :-

सुबह उठकर पार्क में घूमने जाइये जितना गति से आसानी से दौड़ लगा सकते है दौड़ जरूर लगाए थोड़ी देर कंकर पत्थर वाली जगह पर नंगे पाँव जरूर चले यह मधुमेह के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है

योगा :- 

हर रोज 15 मिनट कम से कम योग जरूर करें इसमें भी 5 मिनट मण्डूकासन जरूर करें और कपालभाति ,अनुलोम विलोम जैसे प्राणायाम जरूर करें मण्डूकासन से पेंकिरयास इंसुलिन का स्त्राव करना शरू कर देती है जिससे शरीर में फैली गुल्कोस को शरीर के सेल्स गर्हण कर लेते है और शरीर में शुगर का स्तर कंट्रोल होता है

मधुमेह का रामबाण इलाज मेथी दाना व् कलौंजी :-

कलौंजी और मेथी दाना बराबर मात्र में थोड़ा दरदरा पीस लीजिए दोनों को मिलाकर एक कांच के बर्तन में सुरक्षित रख ले रात को एक गिलास पानी में एक चम्मच ये चूर्ण डाल दीजिये सुबह इसको पानी से अलग करके चबा-चबाकर खा लीजिए और यही पानी घूँट-घूँट करके पी लीजिए  किसी भी लेवल पर शुगर हो यह प्रयोग बहुत कारगर है और मात्र दो-तीन महीने में मुधमेह को नियंत्रित करने में सक्षम है

Video link :- https://youtu.be/B8aVI4OfJMI

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth



नमक और जैतून का तेल मिलायें और पांच सालों तक दर्द से छुटकारा पायें

थोड़ा सा नमक और जैतून का तेल मिलायें और पांच सालों तक दर्द से छुटकारा पायें

जब हमें सेहत से सम्बंधित कोई समस्या होती है तो हम तुरंत ही दवा का सहारा लेते हैं. जब के बहुत सारी इसी कुदरती औशदियाँ मोजूद हैं जो दवा से भी ज्यादा असरदार होती है जैसे के आप गर्दन के दर्द से पीड़ित है जो की भुत ही दर्दनाक और हताश करने वाली स्थिति है उसे आप दवा के जगह कुछ प्रकिर्तिक औषधियों से ठीक कर सकते है More Details Visit :- https://www.healthtreatment.in

औषधि तैयार करने की सामग्री ;-

10 चम्मच उच्च गुणवता का नमक

20 चम्मच जैतून अथवा सूरजमुखी का कच्चा तेल

विधि :-

इसको बनाने की विधि बिलकुल ही आसान है एक कांच के बर्तन में दोनों चीजे मिला ले बर्तन को अच्छी तरह से बंद करके दो दिन के लिए रखें और दो दिन के बाद एक हल्के रंग की औषधि तैयार हो जाएगी

इस्तेमाल का तरीका :-

सुबह इस औषधि को प्रभावित जगह पर लगाये और हल्के हाथो से मालिश करें शरुवात में 2-3 मिनट के लिए करें और धीरे-धीरे इस अवधि को बढ़ाए विशेषज्ञों के अनुसार ज्यादा से ज्यादा 20 मिनट की मालिश काफी है मालिश करने के बाद गीले तोलिये से साफ करें

अगर आपको त्वचा पर हल्की जलन महसूस हो तो बच्चों के इस्तेमाल का पाउडर लगाये इससे आपको जलन में राहत मिलेगी

10 दिन में यह औषधि आपके खून के बहाव को बढ़ाएगी और आपकी मांसपेशियों को पुनर्जीवित करके आपके तंत्रिका तंत्र और हड्डियों को मजबूत करेगी

इस इलाज के बाद आपका सिरदर्द हमेशा के लिए चला जायेगा क्योकि यह औषधि खून के बहाव को बढ़ाने में मदद करती है और अच्छी दृष्टी भी प्रदान करती है इस के इलावा ये आपके शरीर को जहरीले तत्वों से भी मुक्त करेगी और आपके पाचन तंत्र को मजबूत करेगी याद रखें इसके इस्तेमाल से आप थोड़ा असहज महसूस कर सकते है मगर इसका होना सोभाविक है इसके उपयोग से आपको आस्चर्यजनक नतीजे मिलंगे और सबसे अच्छी बात यह है की पारम्परिक दवाओं के विपरीत इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है

Video Link :-https://youtu.be/-mjn3-mr_jQ

Channel Link : https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

फिट रहना है तो सुबह के समय करे सेक्स | सुबह सेक्स करने के फायदे जानकर है...

क्या आपको पता है, सुबह सेक्स करने से क्या क्या होते है फायदे





सिर्फ सेक्स ही जरूरी नहीं है… इसके साथ इसकी टाइमिंग भी बहुत जरूरी होती है। सेक्स के लिए सुबह का वक्त सबसे बेहतर बताया गया है… आखिर क्यों?

हम सभी जानते हैं कि जिंदगी को शारीरिक और मानसिक रूप से बेहतर बनाने के लिए रूमानी संबंध बहुत जरूरी है। सेक्स सेहतमंद तरीके से जीने के लिए भी बहुत जरूरी हैं। मूड बनने के बाद क्लाइमेक्स का टाइम ज्यादा तो हो ही, मगर मूड का टाइम भी जरूरी है। सेक्स के लिए सुबह का समय सबसे बेहतर बताया जाता है। शोधकर्ताओं की नजर से जानिए ‘Early Morning Sex’ के फायदे। For More Visit :- http://www.healthtreatment.in





1. ताकि आप दिन भर रहें टेंशनफ्री

सेक्स के दौरान कई ऐसे कैमिकल निकलते हैं, जो आपको एकदम टेंशनफ्री रखते हैं। इससे न सिर्फ मूड बेहतर रहता है, बल्कि दिन भी चुस्ती से निकलता है।

2. बीमारियों से रहें कोसों दूर

यह तो कई लोग जानते हैं कि सेक्स करने से कई तरह की बीमारियां दूर रहती हैं। इसके अलावा सेक्स के दौरान इम्यूनोग्लोबिन ए से आपकी इम्युनिटी 30% तक और बढ़ती है।



3. आसानी से वजन कम करें

सेक्स करने से कैलरी बर्न होती है। मगर इसके लिए सही पोजीशन और मूवमेंट जरूरी है। जो लोग सेक्स को वर्कआउट की तरह लेते हैं, वो और भी ज्यादा फिट रहते हैं। 1 घंटा सेक्स करने से 300 कैलरी बर्न होती है।

4. स्पर्म की क्वालिटी बनाएं बेहतर

सिडनी की कई रिसर्च में यह सामने आया है की सुबह के समय सेक्स से वीर्य की क्वालिटी 12% से 15% तक बढ़ जाती है। इससे परिवार की शुरूआत बेहतर हो सकती है।

5. हमेशा चमकती रहे त्वचा

सुबह के टाइम सेक्स करने से आपके चेहरे पर ग्लो बना रहता है, खासतौर पर महिलाओं के। एस्ट्रोजन का स्तर बेहतर होने से ऑक्सिजन का संचार बेहतर होता है। स्किन और बालों की क्वालिटी अच्छी होती है।

Video Link :- https://youtu.be/0I4oFc1l62M

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

Sunday, 19 June 2016

सिर्फ 1 दिन में खुनी बवासीर का रामबाण उपचार वो भी सबसे सस्ता | खुनी बवास...

सिर्फ 1 दिन में खुनी बवासीर का रामबाण उपचार वो भी सबसे सस्ता
खुनी बवासीर का एक दिन में इलाज।

अगर आप बवासीर से परेशान हैं चाहे वो खुनी हो चाहे बादी, तो ये प्रयोग आपके लिए रामबाण से कम नहीं हैं। इस प्रयोग से पुरानी से पुरानी बवासीर 1 से 3 दिन में सही हो जाएगी। इस इलाज से एक दिन में ही रक्तस्राव बंद हो जाता है। बड़ा सस्ता व सरल उपाय है। एक बार इसको ज़रूर अपनाये। आइये जाने ये प्रयोग। Visit :-http://www.healthtreatment.in

नारियल की जटा से करे खुनी बवासीर का एक दिन में इलाज।

नारियल की जटा लीजिए। उसे माचिस से जला दीजिए। जलकर भस्म बन जाएगी। इस भस्म को शीशी में भर कर ऱख लीजिए। कप डेढ़ कप छाछ या दही के साथ नारियल की जटा से बनी भस्म तीन ग्राम खाली पेट दिन में तीन बार सिर्फ एक ही दिन लेनी है। ध्यान रहे दही या छाछ ताजी हो खट्टी न हो। कैसी और कितनी ही पुरानी पाइल्स की बीमारी क्यों न हो, एक दिन में ही ठीक हो जाती है।



यह नुस्खा किसी भी प्रकार के रक्तस्राव को रोकने में कारगर है। महिलाओं के मासिक धर्म में अधिक रक्तस्राव या श्वेत प्रदर की बीमारी में भी कारगर है। हैजा, वमन या हिचकी रोग में यह भस्म एक घूँट पानी के साथ लेनी चाहिए। ऐसे कितने ही नुस्खे हिन्दुस्तान के मंदिरों और मठों में साधु संन्यासियों द्वारा आजमाए हुए हैं। इन पर शोध किया जाना चाहिए।

Saturday, 18 June 2016

पुरुष द्वारा सेक्स में की जाने वाली 10 कॉमन गलतियां

पुरुष द्वारा सेक्स में की जाने वाली 10 कॉमन गलतियां
10 most common sex mistakes by man in Hindi  : 

मर्द अक्सर बिस्तर में अपने प्रदर्शन को बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं, मगर हकीकत में अधिकतर समय उन्हें पता ही नहीं होता कि उनकी पार्टनर चाहती क्या है। एक हालिया सर्वे के अनुसार अधिकांश पुरुष उतने अच्छे लवर होते नहीं हैं जितना कि वे खुद को समझते हैं। जहां तक सेक्स की बेसिक जानकारी की बात है, पुरुष अक्सर इनमें भी गंभीर गलतियां करते हैं। हम आपको 10 ऐसी ही कॉमन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं –

उस दौरान भी चुप रहना

पता नहीं क्यों, पर ये देखा गया है कि बहुत से मर्द उन खास पलों में भी चुपचाप ही रहते हैं। वे सोचते हैं कि ऐसा करना सही है, जबकि उसी समय उनकी पार्टनर खुद को अकेला फील कर रही होती है। ऐसा नहीं है कि आप बस बोलते ही जाइए, मगर खुद के रोमांच को दिखाने के लिए उससे अपनी फीलिंग्स को शेयर तो कर ही सकते हैं।

फोरप्ले भी जल्दबाजी में

एक बात हमेशा याद रखें, फोरप्ले में आप जितना ज्यादा वक्त बिताएंगे, उन खास पलों के दौरान आप उतना ही इंजॉय करेंगे। अपने पार्टनर को किस करके, उसके खास अंगों को स्पर्श करके आप भरपूर आनंद पाने में न सिर्फ उनकी, बल्कि खुद की भी मदद कर रहे होते हैं। एक अच्छे फोरप्ले सेशन के बाद ही आगे बढ़ें।

ऑर्गैज्म को भूल जाएं

उन खूबसूरत पलों को इंजॉय करते हुए ऑर्गैज्म के बारे में सोचें भी न। ऐसा करने से आप क्लाइमैक्स के दौरान आप अपने ऐक्ट से पूरी तरह फोकस खो बैठेंगे। आप खुद तो उतावलेपन से बचे हीं, अपने पार्टनर को भी ऐसी किसी भी प्रकार की जल्दबाजी से रोकें। धैर्य रखेंगे, तो हमेशा बेहतर अंत ही होगा।

लिकिंग से बचें

ऑरल सेक्स कई लोगों को अपनी तरफ खींचता है, पर जहां तक संभव हो, इसे ज्यादा न करें। कई महिलाएं ऑरल सेक्स से असहज महसूस करती हैं, वहीं डॉक्टर्स की राय भी इस बारे में कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है।



उंगलियों को सही से यूज करें

यह सही है कि कुछ मर्दों को उंगलियों के इस्तेमाल में ज्यादा आनंद आता है, मगर याद रखें, हो सकता है यह आपकी पार्टनर को जरा भी पसंद न हो। अगर वे राजी भी हैं, तो किसी भी प्रकार की हड़बड़ी दिखाए बिना आराम से आगे बढ़ें।

उन्हें एक नर्म अहसास भी दें

कुछ मर्दों को लगता है कि वे सेक्स के दौरान जितना कठोर होंगे, उनकी पार्टनर को उतना ही आनंद आएगा। कभी-कभी ऐसा हो सकता है, पर अक्सर महिलाएं उन खास पलों को दिल की गहराइयों तक महसूस करना चाहती हैं। शुरुआत आराम से ही करें, और उनकी पसंद पूछते रहें। अगर उन्हें कुछ और चाहिए होगा, तो वे बताएंगी ही।

क्लाइटॉरिस को न करें अनदेखा

उन खास पलों के दौरान महिलाओं को क्लाइटॉरिस पर अपने पार्टनर का ध्यान देना सबसे अच्छा लगता है। आपको उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उसको आराम से सहलाते हुए ही आगे बढ़ते रहें।

पूरी बॉडी को ध्यान में रखें

अगर आप चाहते हैं कि आपकी पार्टनर आपसे खुश रहे, तो सेक्स करते हुए आपको उनके पूरे शरीर का ध्यान रखना चाहिए। गर्दन और जांघों के अलावा कई और ऐसे बॉडी पार्ट्स होते हैं, जो उनकी एक्साइटमेंट को टॉप लेवल तक ले जाते हैं। उन पार्ट्स को इग्नोर न करें।

रफ भी, स्वीट भी

ऐसा नहीं कि उन्हें आपका रफ तरीका पसंद नहीं आएगा, पर उनकी और उनके शरीर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही आगे बढ़ें। लेकिन आपको ज्यादा रफ भी नहीं होना चाहिए। रफनेस के बाद उनको अपनी नरमी का अहसास कराकर आप उनका दिल जीत सकते हैं।

जी-स्पॉट की फिक्र न करें

सेक्स के दौरान जी-स्पॉट को हिट करने की कोशिश में ही न लगे रहें। बस उस समय एक ही बात याद रखें, आप जितना ज्यादा ध्यान अपने पार्टनर की तरफ लगाएंगे, उन्हें उतना ही आनंद प्राप्त होगा। उन खास पलों को पूरी तरह इंजॉय करें।

Video Link :-https://youtu.be/dRqr0pAyrsQ

Channel Link :-https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA

दोबारा से बालों को उगाए, बालों को झड़ने से रोके, सफ़ेद बालों को काला करे ...

दोबारा से बालों को उगाए, बालों को झड़ने से रोके, सफ़ेद बालों को काला करे प्याज़ का रस..!!





खुबसूरत बाल हर कोई चाहता है लेकिन व्यस्त दिनचर्या के चलते बालों का ख्याल रखना नामुकिन होता जा रहा है. घर पर बालों को धोना ही कई महिलाओं को अखरता है जिसके लिए वह महंगे पार्लर में जा कर हेयर स्पा आदि लेती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बालों की समस्याओं के लिए आपके घर में एक रामबाण इलाज मौजूद है!

बालों का झड़ना, असमय सफेदी, रूसी की समस्या तो आम हो गई है. बालों की इन उलझनों के लिए प्याज एक वरदान है! जी हाँ, प्याज आपके बालों को झड़ने, रुसी, सफेदी और गंजे होते सिर की समस्याओं को दूर करती है |

प्याज  वैसे  तो भारत में बहुत आम वरतों में होने  वाला पदार्थ है | प्याज में सल्फर (Sulfur) नामक मिनरल भरपूर मात्र में होता है , जो के बालों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है | एक आम सा प्याज आपके बालों के बढ़ने की रफ़्तार को दोगुना तक बढ़ा सकता है |

जानते है कैसे काम आता है प्याज , हमारे बालों को घना और लम्बा करने में –

इस  प्रक्रिया में हम आपको बतायेंगे के केसे एक लाल रंग का प्याज भूरे रंग के बालों का उगना और बालों का झडना रोक सकता है | हमारे बालों का विकास  हमारे जींस (Genes) पर निर्भर करता है , लेकिन कई कारणों की वजेह से हमारे बालों का विकास रुक जाता है या कम हो जाता है | यह  विधि आप के लिए लाभदायक तो होगी ही बल्कि आगे चल कर आपके बचों को भी लाभ देगी | For More Details  http://www.healthtreatment.in

विधि :–

बालों को झड़ने से रोकने के लिए बालों पर प्याज़ के प्रयोग का सबसे बेहतरीन तरीका प्याज का रस के रूप में प्रयोग करना है। प्याज के रस के फायदे, 3-5 प्याज छीलें और उन्हें अच्छे से पीस लें। इस पेस्ट को अपने हाथों से निचोड़कर इसका रस निकाल लें। अब इस रस को अपने सिर पर तथा बालों पर लगाएं। अब इस रस को सिर पर आधे घंटे तक रहने दें एवं एक हलके शैम्पू का प्रयोग करके इसे धो दें। हफ्ते में 3 बार इस पद्दति का इस्तेमाल करने से मनचाहे परिणामों की प्राप्ति होगी। तुरंत अच्छे परिणाम पाने की आशा ना करें क्योंकि प्राकृतिक उपचारों में काफी समय लगता है।

दोबारा से बालों को उगाए प्याज का रस और शहद का उपचार (Onions and honey hair regrowth treatment) :-

एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें और इसमें एक चौथाई कप प्याज का रस डालें। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं एवं सिर पर मसाज करते हुए धीरे धीरे लगाएं। बेहतरीन परिणामों के लिए इस प्रक्रिया का प्रयोग हफ्ते में 3 बार करें।

प्याज, ऑलिव ऑयल, नारियल तेल पैक-

इस पैक को बनाने के लिये कुछ प्याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये। उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइये। इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं। इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते  हैं।

प्याज, बियर और नारियल तेल-

बियर और नारियल तेल के साथ प्याज के गूदे को मिलाइये और बालों में लगा लीजिये। इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में रखना है इसके बाद शैंपू कर लेना है। इससे बलों में शाइन आएगी और वह घने दिखेगें।

Video Link :-https://youtu.be/BvDpLhvIiqc

Channel Link :-https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

शरीर और हड्डियों को फौलाद बना देगा ये प्रयोग | कैल्शियम की कमी को दूर कर...

शरीर और हड्डियों को फौलाद बना देगा ये प्रयोग | कैल्शियम की कमी को दूर करे ये प्रयोग।
हड्डियाँ बन जाएँगी फौलाद :

आज के समय में अधिकतर लोग शरीर में कैल्शियम की कमी से जूझ रहे है .कैल्शियम की कमी के कारण शरीर में दर्द लगातार बना रहता है .. महिलाओं में यह समस्या ज्यादा पायी जाती है ..तरह तरह की कैल्शियम की टेबलेट्स खाकर भी समस्या का समाधान नहीं होता ..इन्ही समस्याओं के निवारण के लिए एक बेहद असरदार प्रयोग पर आज चर्चा की जाएगी. For More Details Visit :- http://www.healthtreatment.in

सामग्री--- (1) हल्दीगाँठ 1 किलोग्राम 

(2) बिनाबुझा चूना 2 किलो



विधि – सबसे पहले किसी मिट्टी के बर्तन में चूना डाल दें .अब इसमें इतना पानी डाले की चूना पूरा डूब जाये ..पानी डालते ही इस चूने में उबाल सी उठेगी ..जब चूना कुछ शांत हो जाए तो इसमें हल्दी डाल दें और किसी लकड़ी की सहायता से ठीक से मिक्स कर दे ..

इस हल्दी को लगभग दो माह तक इसी चूने में पड़ी रहने दे .. जब पानी सूखने लगे तो इतना पानी अवश्य मिला दिया करे की यह सूखने न पाए ....

दो माह बाद हल्दी को निकाल कर ठीक से धो लें और सुखाकर पीस ले और किसी कांच के बर्तन में रख लें .

सेवनविधि---

(1) वयस्क 3 ग्राम मात्रा गुनगुने दूध में मिलाकर दिन में दो बार

(2) बच्चे – 1 से 2 ग्राम मात्रा गुनगुने दूध में मिलाकर दिन में दो बार



लाभ – 

कुपोषण, बीमारी या खानपान की अनियमितता के कारण शरीर में आई कैल्शियम की कमी बहुत जल्दी दूर हो जाती है और शरीर में बना रहने वाला दर्द ठीक हो जाता है

.

ये दवा बढ़ते बच्चों के लिए एक अच्छा bone टॉनिक का कामकरती है और लम्बाई बढ़ाने में बहुत लाभदायक है

टूटी हड्डी न जुड़ रही हो या घुटनों और कमर में दर्द तो अन्य दवाओं के साथ इस हल्दी का भी प्रयोग बहुत अच्छे परिणाम देगा

सावधानी --- ..जिन्हें पथरी की समस्या है वो न लें ..

For More Details Visit :- http://www.healthtreatment.in

https://youtu.be/F9LnmT60QLs

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

मोटापे का काल है जीरा और निम्बू का ये प्रयोग। How to Loose Fat in Fast Way



मोटापे का काल है जीरा और निम्बू का ये प्रयोग।

जो लोग मोटापे से परेशान हैं और मोटापे को दूर करने के लिए अनेक तरह के प्रयोग और पैसे बर्बाद कर के थक चुके हैं तो हम बता दें के ये प्रयोग मोटापे के लिए काल साबित होगा। आप अपने रिजल्ट हमारे साथ ज़रूर शेयर करें।
बिलकुल साधारण सा दिखने वाला ये प्रयोग सिर्फ थोड़े से दिनों में अपना रिजल्ट आपको दिखा जायेगा। और बड़ी बात ये है के ये नुस्खा बिलकुल आसान है। आइये जाने। - See more at: http://www.healthtreatment.in

हर शाम को एक चम्मच जीरा साफ़ पीने के पानी में भिगो कर रख दीजिये। सुबह खाली पेट ये जीरा चबा चबा कर खा लीजिये और इस बचे हुए पानी को चाय की तरह गर्म करें और इसमें आधा निम्बू निचोड़ कर इसमें एक चम्मच शहद मिला कर इस पेय के घूँट घूँट कर चाय की तरह पियें।
जीरा शरीर में हमारे द्वारा ग्रहण की गयी वसा को शरीर में अवशोषित नहीं होने देता। और गर्म पानी में निम्बू शरीर में जमी हुयी चर्बी को काटता है। इस कारण से प्रयोग मोटापे के लिए चमत्कार है।
और ध्यान रखें, इस प्रयोग के करते समय आप नाश्ता ना करें। नहीं तो मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलेगा। सुबह ये पीने के बाद सीधे दोपहर का खाना खाएं। और खाने के पहले एक प्लेट सलाड खाएं। और भोजन में हरी सब्जियों का प्रयोग करें। और रात को भी सोने से 2-3 घंटे पहले भोजन कर लें।
दोपहर और रात के भोजन के तुरंत बाद एक गिलास गर्म पानी चाय की तरह आधा नीम्बू निचोड़ कर पीयें। भोजन के साथ ठंडा पानी बिलकुल नहीं पीना।
मैदे से बानी हुयी वस्तुओ से परहेज करें। मीठा और चीनी मोटापे में ज़हर के समान हैं। अनाज भी चोकर वाला (आटे को छानने से जो कचरा निकालते हैं वो चोकर होता है उसको मत निकाले) इस्तेमाल करें। फलों का जूस पीने की बजाय फल खाने चाहिए, इससे फाइबर भी मिल जाता है और जल्दी भूख नहीं लगती।
शीघ्र रिजल्ट पाने वाले व्यक्तियों को इसके साथ साथ में कुछ व्यायाम ज़रूर करना चाहिये। विशेषकर पश्चिमोत्तनासन, कपाल भाति और हो सके तो रनिंग या जॉगिंग ज़रूर करें।
आपको एक महीने में ही रिजल्ट मिल जायेगा।
- See more at: http://www.healthtreatment.in
video link :-https://youtu.be/_Ph1qMhFCcw
Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiah...

Friday, 17 June 2016

सोने से पहले बस एक केले को उबाल के पियें और फिर जादू देखें..!! | Health ...

सोने से पहले बस एक केले को उबाल के पियें और फिर जादू देखें..!!



इंसानी शरीर को नींद की उतनी ही जरूरत है जितनी खाने पीने की.नींद का ना आना बीमारी का संकेत हो सकता है | इसलिए गहरी नींद में सोने की कोशिश जरूर करनी चाहिए. लेकिन इसके लिए करना क्या चाहिए?

कई लोगों को नींद न आने की बड़ी समस्या होती है | जब तक वो सोने की कोशिश करते है तब तक सूर्य उदय हो जाता है| जब सब तरकीबें असफल को जाती है तो नींद की दवा खाने के इलावा कोई रास्ता नहीं होता | लेकिन क्या आप को पता है के यह दवाइयां आप की सेहत को नुक्सान  के सिवाए कुछ नहीं देती ? ये दवाइयां आप के लिए कुछ  समय का हल हो सकती है , स्थाई हल नहीं |

नींद ना आने के कई कारण हो सकते है जेसे की चिंता , तनाव और या किसी बिमारी का होना जेसे ब्लड प्रेशर या फिर दर्द ,लेकिन आज हम आप को स्थाई और 100% प्रभावी बिना किसी नुक्सान का हल बताएँगे  |

नींद ना आने की समस्या का स्थाई और प्राकृतिक हल है केला (Banana for sleeping problems )

केले को वेसे तो हम सब एक फल के नाम से जानते है लेकिन इस के छिलके में Magnesium और Potassium भरपूर मात्र में पाए जाते है | पोटैशियम नीद की कमी को पूरा करता है और मैग्नीशियम मांसपेशियों को शांत करता है |

केले की चाय/banana tea benefits :-

आप भी सोच रहे होंगे कि चाय में केला डालकर कौन पीता है? पर शायद आपको पता नहीं होगा कि चैन की नींद पाने के लिए बहुत से लोग केले वाली चाय पीते हैं.

अगर आपको भी अच्छी नींद नहीं आती है और सोने के दौरान आप बीच-बीच में उठ बैठते हैं तो केले वाली चाय पीना आपके लिए बहुत फायदेमंद है.

 सामग्री :-

 1 केला (organic)

 थोड़ी सी दालचीनी

 एक छोटा कप  पानी का

विधि –

 केले वाली चाय बनाने में मुश्किल से 10 मिनट का समय लगता है. एक छोटा केला ले लें और एक कप पानी में दालचीनी डालकर उसे उबाल लें. जब पानी उबलने लगे तो इसमें केला काट कर छिलके समेत डाल दें. इसे 10 मिनट तक उबलने दें और फिर  इसे छानकर पी लें | आर्गेनिक केले का ही इस्तेमाल करें |

Video link :- https://youtu.be/EouwWUMMFL0

Channel Link ;-https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth



Thursday, 16 June 2016

सफेद दाढ़ी और मूंछ से छुटकारा कैसे पायें | दाढ़ी और मूछ के सफेद बालों के ...

सफेद दाढ़ी और मूंछ
से छुटकारा कैसे पायें | दाढ़ी और मूछ के सफेद बालों के लिए रामबाण घरेलू उपचार

कुछ व्यक्तियों के
समय से पहले ही दाढ़ी और मूंछ के बाल सफेद हो जाते हैं. जिसके कारण उन्हें कई स्थानों
पर अपने ही उम्र के लोगों के साथ या दोस्तों के साथ खड़े होने में शर्म महसूस होती है.
दाढ़ी या मूंछ के बालों का रंग जल्द सफ़ेद हो जाने के पीछे भी बहुत से कारण हैं.
बाल सफेद होने का कारण
पैतृक प्रभाव भी होता है या बहुत ज्यादा तनाव लेना या बहुत ज्यादा सोंचना तथा शराब
का ज्यादा सेवन करना और गर्मी करने वाले आहार का ज्यादा सेवन करना

मेलनिन के मात्रा कम
होने के कारण मूछ और दाढ़ी के बाल सफेद होने लगते है मेलनिन ऐसा तत्व है जो आपके बालों
और त्वचा के रंग को सही रखने में मदद करता है लेकिन उम्र के साथ शरीर में मेलनिन की
मात्र कम होने के कारण बालों और त्वचा का रंग फीका पड़ने लगता है For more details plz visit our website :- http;//www.healthtreatment.in

दाढ़ी और मूछ के सफेद
बालों को काला बनाने का उपचार :-

1. कड़ी पत्ते का पानी
:-

कड़ी पत्ता 100 मिलीलीटर
पानी में थोड़ी से कड़ी पत्तियां डाल कर तब तक उबाले जब तक पानी आधा न रह जाये पानी आधा
हो जाने के बाद इसे पी ले रोजाना यह उपचार आजमाने से आपको फायदा मिलेगा

2. दाल और आलू का पेस्ट
:-

इस बेहतरीन आयुर्वेदिक
नुस्खे से आप मूछ के सफेद बालों से छुटकारा पा सकते है आलू और दाल से बना पेस्ट मूछ
के सफेद बाल को हटाने में बहुत मदद आता है आलू में ब्लीचिंग के प्राकृतिक गुण होने
के कारण आलू को दाल के साथ मिलाकर दाढ़ी व् मूछो का प्राकृतिक रंग वापिस आ जाता है

3. फिटकरी और गुलाब
जल :-

फिटकरी और गुलाब जल
से बने पेस्ट को अपनी मूछो पर लगाकर आप  मनचाहा
रंग प्राप्त कर लम्बे समय तक आप जंवा बने रह सकते है इसके लिए फिटकरी को पीसकर इसके
पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर आप अपनी मूछ पर लगाए

4. पुदीने की चाय
:-

इस चाय में बालों को
प्राकृतिक दिखाने के सारे गुण मौजूद होते है तथा यही कारण है की आपको इसका सेवन ज्यादा
से ज्यादा करना चाहिए पुदीने की चाय का सेवन करके मूछो के बालों की असली रंगत वापिस
मिलती है इससे भी आप मूछ और दाढ़ी के बालों को काला कर सकते है

5. नारियल का तेल और
कड़ी पत्ता :-

दाढ़ी और मूछ के सफेद
बालों से छुटकारा पाने के लिए कुछ कड़ी पत्ते ले और इन्हे नारियल के तेल में डालकर उबाल
ले तेल में पत्तो को उबालने के बाद उसे उतारकर ठंडा कर ले और फिर इस तेल से अपनी दाढ़ी
और मूछो की मालिश करें इस तेल का प्रयोग आप अपने सिर के बालों को काला करने के लिए
भी कर सकते है इस तेल से मालिश करने से आपके सफेद बाल कुछ ही दिनों में काले हो जायंगे

6. आवंला जूस :-

जिनकी दाढ़ी पक रही
है उनको एक महीने तक लगातार आवंले के रस का सेवन करना चाहिए यह बहुत प्रभावशाली उपाय
है

सावधानिया :-

यदि आप चाहते है की
आपकी दाढ़ी और मूछ का रंग सफेद न हो तो इसके लिए अपने रोजाना के भोजन में फल ,हरि सब्जियां
,दाल तथा प्रोटीन युक्त पदार्थो का सेवन करें तथा जंक फ़ूड खाना,शराब का सेवन करना छोड़
दे इसके साथ ही अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए डाई का प्रयोग बिलकुल न करें क्योकि
इनमे केमिकल मिले होते है





लिंग का साइज बढ़ाने के नेचुरली टिप्स

लिंग का साइज बढ़ाने के नेचुरली टिप्स

बहलाने वाले विज्ञापनों के चककर  में पड़कर अपने लिंग की लम्बाई ,मोटाई एवं उत्तेजना बढ़ाने वाली दवाइयों का सेवन कभी  करें इससे फायदा तो दूर नुसकान अवश्य हो जाता है
हर पुरुष के लिंग में मोटाई तथा स्थिरता में भिन्नता तो अवश्य होती है पर इस भिन्नता का यौन संतुष्टि,गर्भधारण तथा यौन क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता वास्तव में स्त्री की योनि का ऊपरी एक तिहाई भाग ही यौन स्पर्श के प्रति सवेंदनशील होता है यदि उत्तेजित अवस्था में लिंग की लम्बाई  से .मि . भी हो तो वह अपने यौन साथी को पर्याप्त यौन आनंद प्रदान करा पाने में सक्षम है

बॉडी की निगेटिव इमेज से सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी ग्रसित होते है पुरुष में हीनभावना की जो सबसे आम समस्या है वह है उनका अपने लिंग के साइज को लेकर चिंतित रहना अगर आप भी इस परेशानी से पीड़ित है तो चिंता की कोई बात नहीं अपनाइए ये टिप्स और नेचरली बढ़ाइए अपने लिंग के साइज को For more details visit our website :- http://www.healthtreatment.in

टिप्स :-

1तनाव कम करिए :-

निराशा और तनाव भी पनिश के साइज को घटा देते है क्योकि तनाव की स्थिति में बल्ड लिंग से वापिस लोट आता है और लिंग का साइज नहीं बढ़ पता है पर्फोर्मांस का डर भी लिंग के साइज के छोटा होने का एक कारण है

2स्मोकिंग करना छोड़ दे :-

सिगरट के छोटे-छोटे कण धमनियों को ब्लॉक कर देते है जिससे शरीर के सभी हिस्सों तक रक्त नहीं पहुंच पाता और शरीर का ठीक से विकास नहीं हो पाता यही बात शरीर के दूसरे हिस्से के साथ-साथ पेनिस पर भी लागु होती है इसलिए स्मोकिंग करना बंद कर दे

3हाई कैलोरी के खाने को  कहें :-

ज्यादा फेट व् कैलोरी वाले खाने से  सिर्फ दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है बल्कि लिंग के भी छोटा होने का खतरा रहता है एक्सरसिज व् शारीरिक मेहनत  करने पर आपकी धमनियों में भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा बना रहता है जिससे आपके लिंग में बल्ड सर्क्युलेशन कम हो जाता है इसलिए मोटे और स्वस्थ लिंग ले लिए जंक फ़ूड खाना छोड़ दे

4नियमित एकसरसाइज करें :-

सिर्फ मजबूत मशलश और वेट कम करने के लिए ही जिम जाने की जरूरत नहीं होती अगर आप अपने लिंग का साइज बढ़ाना चाहते है तो जिम जाइये जिससे धमनियों का रास्ता साफ होकर बल्ड सर्कुलेशन ठीक ढ़ंग से होगा

5. पेट का फेट कम करिए :-

ज्यादा भारी भरकम पेट से लिंग का साइज छोटा लगने लगता है भले ही लिंग बड़ा भी हो लेकिन आपके भारी भरकम पेट के सामने वह छोटा ही नजर आएगा इसलिए पेट के फेट को कम करिए

6ज्यादा सब्जियां और फल खाये :-

उन फलों और सब्जिंयो को खाये जीने एंटी ऑक्सीडेंट ज्यादा हो यह कम्पाउंड दमनियो में मौजूद फ्री रेडिकल्स से लड़ता है और धमनियों को मजबूत बनाता है इसलिए एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर फल और सब्जियों के सेवन से आप अपने लिंग के साइज को बड़ा सकते है

7मेडिटेशन करें :-



बेहतर सेक्स लाइफ के लिए मेडिटेशन करिए या योगा करिए मेडिटेशन से शरीर में बल्ड सर्क्युलेशन बढ़ता है जिससे लिंग का साइज भी बढ़ता है