अरंडी के तेल से त्वचा और बालों के लिए चमत्कारिक फ़ायदे ..!!
एरण्ड, जिसे अरण्ड, अरण्डी, अण्डी आदि और बोलचाल की भाषा में अण्डउआ भी कहते हैं, यह गाँव के बाहर आमतौर पर पाया जाता है। इसके पत्ते पाँच चौड़ी फाँक वाले होते हैं। लाल व बैगनी रंग के इस फूल वाले इस पेड़ में कांटेदार हरे आवरण चढ़े फल लगते है पेड़ लाली लिए हो तो रक्त एरण्ड और सफेद हो तो श्रेत एरण्ड कहलाता हैअरण्डी का तेल /
अरण्डी का तेल एक तरह का चिपचिपा तेल होता है जिसके स्वास्थ्य और सुंदरता से जुड़े हुए कई गुण होते है बालों के लिए भी यह काफी औषधि मानी जाती है और बालों के झड़ने नए बालों के बढ़ने और डैंडरफ को दूर करने में काफी सहायता करता है अगर आप बालों की मरम्म्त के लिए कोई उपाय ढूंढ रहे है तो भी केस्टर आयल एक बेहतरीन औषधि है अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से ग्र्स्त है और ज्यादा महंगे विकल्पों पर विचार नहीं कर सकते है तो भी केस्टर आयल आपके लिए काफी फायदेमंद विकल्प साबित हो सकता है भले ही केस्टर आयल चिपचिपा होता है यह आपके बालों के लिए कई तरिके से फायदेमंद साबित होता है
शुद अरण्डी का तेल या केस्टर आयल थोड़ा गाढ़ा और दिखने में हल्के पिले रंग का होता है इसमें प्राकृतिक रूप से चेहरे कई सुंदरता निखारने और बालों को घना और मजबूत बनाने के गुण होते है यह मार्किट में आसानी से उपलब्ध है और आपकी जेब पर भी भरी नहीं पड़ता है तो आइये जानते है इसके कुछ ऐसे ही उपयोग सूंदर बाल और त्वचा के लिए For More Visit https://www.healthtreatment.in
बाल झड़ना रोके :-
बाल झड़ने की स्थिति में केस्टर आयल या अरण्डी के तेल की मालिश करें रात को सोने से पहले हल्के गुनगुने केस्टर आयल से स्केल्प की अच्छे से मालिश करें सुबह बालों को धोने से एक जनता पहले इनमे दही लगाए लगभग आधा घंटा लगा रहने दे और फिर गुनगुने पानी से रेगुलर शेम्पू का प्रयोग कर बालों को धो ले आपके बाल चमक उठंगे और झड़ना भी धीरे-धीरे बंद हो जायंगे सप्ताह में एक बार इस प्रकिर्या को दोहराए
रुसी से छुटकारा :-
अगर आप अपने बालोंमें अत्यधिक रुसी से परेशान है तो २ चम्मच केस्टर आयल ले इसमें एक चम्मच शहद और एप्पल साइडर विनेगर मिलाये तीनो चीजों को अच्छी तरह मिलाये एक कटोरे में खीरे का रस निकालेऔर इसमें शुद एलोविरा रस मिलाये अब इस मिश्रण को बाकि की सामग्री के साथ अच्छी तरह मिक्स करें और अपने बालों की जड़ो में हल्के हाथो से मालिश करें लगभग दो घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे और फिर बालों को अपने नियमित शम्पू से धो ले केस्टर आयल के एंटी फंगल गुण रुसी हटाने में बहूत ही कारगर है
रूखे बालों के लिए :-
अगर आपके बाल बहूत अधिक रूखे और बेजान दिखने लगे है तो लगभग दो चम्मच केस्टर आयल में ४ से ५ विटामिन इ के जेल कैप्सूल फोड़ कर डाले दोनों चीजों को आपस में अच्छी तरह मिलाये और रात को बालों में अच्छी तरह लगाए अगले दिन बालों को धो ले कुछ ही दिनों में आपके बाल मुलायम और रेशमी हो जायंगे
घने लम्बे बाल पाने के लिए :-
जल्दी लम्बे बाल पाने के लिए अपने नियमित उपयोग किये जाने वाले तेल में थोड़ा सा केस्टर आयल मिलाये और फिर इस तेल से अपने बालों की मालिश करें आपके बाल जल्दी बेढंगे और लम्बे भी होंगे
चेहरे की झुर्रियां कम करें :-
एक चम्मच केस्टर आयल में एक चम्मच बादाम का तेल मिलाये इसमें एक चम्मच एलोवेरा जल मिलाये तीन चीजों को अच्छी तरह मिलाये और चेहरे की मसाज करें लगभग १५ मिनट तक निचे से ऊपर की तरफ और अंदर से बाहर की तरफ चेहरे और गर्दन की मालिश करें हप्ते में एक बार दोहराए अगर आपकी त्वचा अत्यधिक ऑइली है तो आप बादाम के तेल की जगह जोजबा आयल इस्तेमाल कर सकते है चेहरे से झुर्रियां हटाने और त्वचा को गोरा और मुलायम बनाने में यह बहूत प्रभावकारी है
चेहरे के दाग धब्बे मिटाए :-
चेहरे के दाग धब्बे मिटाने के लिए रोज नहाने से आधा घंटा पहले चेहरे पर केस्टर आयल को अच्छी तरह से लगाए और फिर लगभग ३० मिनट के बाद चेहरा धो ले इसके नियमित इस्तेमाल से आप साफ सूंदर और बेदाग चेहरा प सकती है
रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए :-
अगर आपकी त्वचा बहूत अधिक रूखी है या सर्दियों में बहूत अधिक रूखी हो जाती है तो नहाने से पहले चेहरे पर केस्टर आयल की मसाज करें या फिर रात को सोने से पहले इसे अपनी स्किन पर लगाए रात भर ऐसे ही लगे रहने दे और सुबह चेहरा धो ले
अपने हाथो को मुलायम बनाए :-
अगर आपके हाथ बहुत रूखे और खुरदरे हो गए है तो रोज रात को सोने से पहले उन पर केस्टर आयल लगाए ऐसा रोज करें इसके नियमित उपयोग से आपके हाथ एकदम कोमल और मुलायम हो जायंगे
स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा :-
प्रेगनेंसी में और डिलीवरी के बाद भी एलोवेरा जेल में केस्टर आयल मिलाकर अपने पेट की मालिश करें इसे दिन में दो बार अपने पेट पर लगाए स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए बहूत उपयोगी होम रेमेडी है
फ़टे नाखूनों के लिए बहूत अच्छा :-
केस्टर आयल नाख़ून और उंगलियों के पोरो के लिए अच्छा है नाखूनों और उंगलियों के पोरो पर केस्टर आयल रात में लगाए यह फ़टे नाखूनों से बचाता है
फ़टी एड़ियों का इलाज :-
हल्के गर्म एरंडी के तेल को रात के समय में फ़टी एड़ियों पर लगाए अपनी एड़ियों को धूल डालेयह फ़टी एड़ियों के दर्द को हटाएगा इसका लगातार इलाज फ़टी एड़ियों को ठीक करता है
तिल हटाने के लिए :-
अरण्डी के तेल के साथ बेकिंग सोडा मिलाये और त्वचा तिल क्षेत्र पर लगा ले इसे बार-बार अपनी त्वचा तिल क्षेत्र पर तब तक लगाए जब तक यह हट न जाये
सनबर्न से बचाए :-
गर्मियों के मौसम में सनबर्न एक ऐसी समस्या है जिसके शिकार भारत वर्ष में ज्यादातर लोग होते है केस्टर आयल सनबर्न ठीक करने का सबसे अच्छा विकल्प साबित होता है एक पात्र में एक चम्मच केस्टर आयल तथा इतनी ही मात्रा में नारियल का तेल ले और इसे अच्छे से अपने बालों एवं इसकी जड़ो पर लगाए इसका प्रयोग एक हप्ते तक करें और टेन मुक्त त्वचा पाए
Video Link :- https://youtu.be/hGd_aCySrT8
Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth
No comments:
Post a Comment