Wednesday, 15 June 2016

चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे जानकर चौंक जायेंगे आप | Beauty Solution wit...

चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे जानकर चौंक जायेंगे आप | 

Beauty Solution with Ice Cube 

असली सुन्दरता सुंदर दिखने के साथ साथ सुंदर महसूस करने तथा मानसिक रूप से सुंदर होने से है आजकल सुंदर हों नहीं दिखना चाहता खासकर औरतो में लेकिन हमारी व्यस्त जीवन शैली में हमारी खूबसूरती कॉस्मेटिक्स पर निर्भर हो गई है हम यह भूल गए है बढ़ती उम्र के साथ साथ हमे इन कॉस्मेटिकस की वजह से कई मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता है    आपने भी अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा कि चेहरे पर चमक लानी है तो बर्फ लगाओ. हो सकता है आपने कुछ लोगों को ऐसा करते हुए देखा भी हो.

सुन्दरता को निखारता है बर्फ का टुकड़ा

बर्फ का टुकड़ा न केवल पानी व् शर्बत में डालने के काम आता है बल्कि इसके इतने सौंदर्य उपयोग हो सकते है कई आप सोच भी नहीं सकते आपकी सौंदर्य से संबन्धित जितनी भी परेशानियां है वह यह बर्फ का टुकड़ा हल कर सकता है

बर्फ का टुकड़ा हमारी सुन्दरता को कैसे निखर सकता है :-

1. कील मुँहासे या सन बर्न में :-

अगर आप अपने चेहरे पर होने वाले कील और मुहासो से परेशान है तो बाजारू क्रीमों का प्रयोग करने के बजाय एक मलमल का कोड़ा लीजिए उसमे एक बर्फ का टुकड़ा डालकर हल्के हाथो से अपने चेहरे पर मालिश कीजिये आप इससे मिलने वाले परिणामों से हैरान रह जायंगे

2. चेहरे के चर्बी को कम करने के लिए :-

एक बर्फ का टुकड़ा आपके चेहरे के चर्बी को कम करने में आपकी बहुत सहायता कर सकता है एक बर्फ का टुकड़ा आपके चेहरे के चर्बी को नियंत्रण करने कई क्षमता रखता है 2-4 हप्तो तक अपने चेहरे को बर्फ के क्यूब के पानी से धोए आपके चेहरे कई चर्बी कम हो जाएगी

3. बड़े रोमछिद्र के लिए :-

अगर आप बड़े रोमछिद्रों से परेशान है तो बर्फ के टुकड़े से 30 दिन में आपकी समस्या दूर हो सकती है बर्फ के टुकड़े को कॉटन के कपड़े में लपेटकर 30 दिन लगातार मालिश करें ठीक हो जायंगे

4. आँखों के लिए :-

दिन भर काम कई थकान ,देर रात जगना या लेपटॉप कंप्यूटर पर काम करने के बाद यदि अपनी आँखों पर बर्फ कई मालिश करोगे  तो दिन के तनाव के साथ साथ आँखों के सूजन भी ठीक हो जाएगी तथा आँखों में नई चमक आ जाएँगी

5. डार्क सर्कल के लिए :-

आँखों के नीचे के काले घेरो को दूर करने के लिए तरह तरह के उत्पाद बाजार में मौजूद है पर आप चाहे तो बर्फ का इस्तेमाल कर सकते है ये कारगर होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है अगर आपको बेहतर परिणाम चाहिए तो आप खीरे के रस और गुलाब जल को  आइस क्यूब ट्रे में डालकर जमा सकते है इसके इस्तेमाल से डार्क सर्कल कई समस्या बहुत जल्दी दूर हो जाएगी

बर्फ के अन्य फायदे :-

गोरी और चिकनी त्वचा :-

बर्फ त्वचा को गोरा और चिकना करने में मदद करता है

चेहरे के रोये :-

बर्फ के टुकड़े से चेहरे पर मालिश करने से चेहरे के रोये हट जाते है

सन बर्न :-

गुलाब जल में बर्फ का टुकड़ा डालकर रगड़ने से सन बर्न में तुरंत आराम मिलता है

शिकन हटाने के लिए :-

आप के चेहरे पर किसी भी कारण पड़ी झूरिया बर्फ कई मालिश से ठीक हो जाती है

www.healthtreatment.in

Disclaimer: These videos are only intended for informational purpose. Any information associated with these videos should not be considered as a substitute for prescription suggested by LOCAL beauty, diet and health care professionals. Viewers are subjected to use these information on their own risk. This channel doesn’t take any responsibility for any harm, side-effects, illness or any health or skin care problems caused due to the use of our content or anything related to this.



No comments:

Post a Comment