Monday, 20 June 2016

ब्लड शुगर अर्थात मधुमेह रोगियों के लिए रामबाण प्रयोग

ब्लड शुगर अर्थात मधुमेह रोगियों के लिए रामबाण प्रयोग 

ब्लड शुगर अर्थात मधुमेह को नियंत्रित करना आज एक बहुत बड़ी चुनौती बन गया है मगर आयुर्वेद और घरेलू ज्ञान इतना प्रबल है के इस पर विशवास रख कर इसको निरंतर करने से कितना भी प्रबल रोग हो सही होता है अनेको लोगो ने इसको अपना कर  अपनी मधुमेह को नियंत्रित किया है तो अब आपकी बारी है इसके लिए जरूरत है बीएस निरंतरता और परहेज की

सबसे पहले तो मधुमेह रोगियों को अपनी दिनचर्या में दो काम जरूर शामिल करने है एक है योग और दूसरा है सैर उसके बाद में प्रयोग करने वाला कितना भी पुराना मधुमेह का रोगी हो इसको सफलता मिलेगी  For More Details Visit :- https://www.healthtreatment.in

सुबह के सैर :-

सुबह उठकर पार्क में घूमने जाइये जितना गति से आसानी से दौड़ लगा सकते है दौड़ जरूर लगाए थोड़ी देर कंकर पत्थर वाली जगह पर नंगे पाँव जरूर चले यह मधुमेह के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है

योगा :- 

हर रोज 15 मिनट कम से कम योग जरूर करें इसमें भी 5 मिनट मण्डूकासन जरूर करें और कपालभाति ,अनुलोम विलोम जैसे प्राणायाम जरूर करें मण्डूकासन से पेंकिरयास इंसुलिन का स्त्राव करना शरू कर देती है जिससे शरीर में फैली गुल्कोस को शरीर के सेल्स गर्हण कर लेते है और शरीर में शुगर का स्तर कंट्रोल होता है

मधुमेह का रामबाण इलाज मेथी दाना व् कलौंजी :-

कलौंजी और मेथी दाना बराबर मात्र में थोड़ा दरदरा पीस लीजिए दोनों को मिलाकर एक कांच के बर्तन में सुरक्षित रख ले रात को एक गिलास पानी में एक चम्मच ये चूर्ण डाल दीजिये सुबह इसको पानी से अलग करके चबा-चबाकर खा लीजिए और यही पानी घूँट-घूँट करके पी लीजिए  किसी भी लेवल पर शुगर हो यह प्रयोग बहुत कारगर है और मात्र दो-तीन महीने में मुधमेह को नियंत्रित करने में सक्षम है

Video link :- https://youtu.be/B8aVI4OfJMI

Channel Link :- https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth



No comments:

Post a Comment