Tuesday, 21 June 2016

विषैले तत्वों को शारीर से निकले घर पे बने Detox फुट पैड (Detox Foot pads...

विषैले तत्वों को शारीर से निकले घर पे बने Detox फुट पैड (Detox Foot pads) से..!!

आजकल की निष्क्रिय जीवन शैली के कारण हमारे शारीर में खून का संचालन कम होता है ख़ास कर टखनो, पांवों और टांगो के निचले हिस्से में | जिस के कारण बहुत सारे विषैले तत्व हमारे शरीर में जमा हो जाते हैं जो आगे चल कर बिमारिओं की वजह बनते हैं |

 इस समस्या का समाधान है पैरो के निचे लगाने वाला ditoxifying pad ये आपके शरीर में खून और लसीका के भाव में मदद करता है सवेंदनशील बिंदुओं और उत्तेजित करता है और शरीर से विषैले तत्वों को सोख लेता है

Detox पैड चिपकाये जाने वाले पैड होते है जिन्हे आप शाम को सोने से पहले शरीर से विषैले तत्वों को निकालने के लिए पांव के निचे लगा सकते है आप ये पैड बाजार से भी खरीद सकते है मगर इनकी कीमत हमेशा कम नहीं होती तो दूसरा तरीका ये है की आप अपना फुट पैड घर पर ही बनाए  For More Visit :- https://www.healthtreatment.in

Detox पैड बनाने का तरीका :-

सामग्री :- 

1.चिपकने वाले कपड़े के पैड

2.लहसुन

3.प्याज

4.पानी

5.मोज़े

विधि :-

सबसे पहले लहसुन और प्याज को बारीक़ काट ले एक केतली में थोड़ा पानी डाले और इसे उबाल ले फिर इसमें लहसुन और प्याज डाले और 10 मिनट के लिए और उबाल ले

इस घोल को ठंडा होने के बाद चिपकने वाले कपड़े के पैड पर डालकर अपने पैरो के तलवे पर चिपका ले और ऊपर से मोज़े पहन ले

अगली सुबह आप प्रभाव देखंगे पैड आपके शरीर के विषाक्त प्रभाव से काला हो जायेगा

डेटॉक्स पैड के प्रभाव :-

1.विषाक्त पदार्थो का निष्कासन शरीर की सफाई करता है

2.पुरे शरीर पर निवारक प्रभाव डालता है

3.संवदेनशील बिंदुओं को उत्तेजित करता है

4.शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है

4.शरीर की कार्यप्रणाली को उत्तेजित करता है

5.आप की जीवन शैली में बदलाव लाकर आपको ज्यादा ऊर्जा प्रदान करता है

6.आप को बीमारियों से बचता है

Video Link :-https://youtu.be/8SKrJ3Myqgo

Channel Link :-https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth

No comments:

Post a Comment