Thursday, 20 April 2017

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माँ लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते है तो इस दिन कर...

मालामाल और भाग्यवान बनाये झाड़ू।झाड़ू के कमाल। Jhadu Kare Malamal I Vastu tips to become rich

शास्त्रों के अनुसार झाड़ू को भी महालक्ष्मी का ही एक स्वरूप माना गया है। झाड़ू से दरिद्रता रूपी गंदगी को बाहर किया जाता है। जिन घरों के कोने-कोने में भी सफाई रहती है, वहां का वातावरण सकारात्मक रहता है। घर के कई वास्तु दोष भी दूर होते हैं। साथ ही, इनसे जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो महालक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment