Friday, 14 April 2017

फेस का ढीलापन होगा गायब और स्किन पर आएगा नया ग्लो Mask of 3 ingredients,...

जब चेहरे(Face) की त्‍वचा ढीली (Skin Loose) पड़ने लगती है तो, लोग अक्‍सर यह सोंच कर धोखा खा जाते हैं कि अब उनकी उम्र बढ़ने लगी है (Ageing Effects)। ढीली पड़ चुकी त्‍वचा पर झुर्रियां और माथे पर बारीक धारियां दिखाई देनी शुरु हो जाती हैं।

कई बार तो त्‍वचा पीले रंग (Yellow Skin) की भी दिखने लगती है और उसमें संवेदनशीलता आ जाती है। लाइफस्‍टाइल सही ना होने की वजह तथा आहार में सही प्रकार का पोषण ना होने की वजह से त्‍वचा ढीली पड़ सकती है।

No comments:

Post a Comment