बालों का असमय पकना व् सफ़ेद होने का रामबाण घरेलू नुस्खा | बालों को घने काले और लम्बे बनाने का चमत्कारी नुस्खा
असमय बालों का पकना या सफेद होना आजकल एक आम समस्या है बालों के कम उम्र में सफेद हो जाने के कारण कई कन्याओं या बालको के विवाह में भी बाधा उतपन्न हो जाती है
कारण :-
मानसिक तनाव ,दुर्घटना,भरपूर पोषक तत्वों कई कमी और नजला जुकाम आधी
उपचार :-
1. आवश्यकतानुसार आंवला चूर्ण और तुलसी के 21 पत्ते पानी में घोल ले एक पेस्ट सा बना ले सूखने पर हल्का -हल्का रगड़कर धो ले असर शीघ्र सामने आ जाएगा किन्तु आप इस क्रम को रोजाना करते हुए चार महीने तक जारी रखें
2. काला भांगरा अच्छी प्रकार पीस क़र और उसमे काले तिल मिलाकर रख ले रोज सुबह खाली पेट दो चमच्च यह मिश्रण खूब चबा-चबा क़र खाएं और ऊपर से 250 ग्राम देसी गाय का दूध पि ले बाल काले होने शुरू हो जाएंगे बाल काले होने के बाद भी एक महीने तक इसे जरी रखें
3. त्रिफला पाऊडर पानी में घोलकर दो घण्टे के लिए रख दे दो घण्टे बाद सिर को इसके पानी से धोए इस क्रम को उपरोक्त खाने वाले मिश्रण के साथ जारी रखें बाल शीघ्र काले होने शुरू हो जाएंगे
4. रात्रि सोते समय चमच्च भर आंवला चूर्ण दो घूंट पानी में अच्छी प्रकार से घोलकर पिएं
अधिक जानकारी कई लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करें जो निम्न प्रकार है :- https://www.healthsolution.co.in
सावधानिया :-
1. जुकाम या नजला होने पर एलोपेथी दवाई के प्रयोग से बचें इससे नजला बाहर निकलने क़ी बजाय सिर में ही जाम हो जाता है और अन्य कई सिर समन्धी रोगों का कारण बनता है जिनमें से बालों का पकना भी एक है
2. दही,लस्सी आदि का अधिक सेवन करना है
3. तली हुई और बासी चीजें न खाएं यह पाचन किर्या पर बुरा प्रभाव डालती है
4. शीतल पेय ,फ्रिज का ठण्डा पानी आदि न पिएं
5. सिर क़ी मालिश ज्यादा जोर-जोर से रगड़कर न करें
6. नजला हो तो शीघ्र आयुर्वेदिक दवा से उपचार करवाए नजला जुकाम में एलोपेथी से बचें
7. रबड़ कई जूते चप्पल न पहनें
8. शौच न रोकें सही समय पर जाएं सुबह जल्दी उठकर शौचादि क़ी आदत डाल लें , रोगों से दुरी बनी रहेगी
9. अंग्रेजी साबुनों से या सोडे वाले देसी साबुन से बाल न धोए
Channel Link : https://www.youtube.com/channel/UCVfO...
72 बिमारियों की एक देसी दवा | One Home Remedy For 72 Diseases :- https://www.youtube.com/watch?v=_1dRo...
No comments:
Post a Comment