Home Remedies For Dark Circle & Wrinkles | आँखों के चारों ओर काले घेरे का अचूक घरेलु उपाय
आँखों के चारों ओर ये घेरे प्राय लौह तत्व ओर कैल्सियम की कमी के कारण आँखों के चारों ओर ये काले घेरे पड़ जाते है क्रोधी स्वभाव या पूरी नींद न लेने के कारण भी ये घेरे पड़ जाते है For More Details Plz Visit our website :- http://healthsolution.co.in
उपचार :
1. थोड़ा सा बेसन लेकर उसमे ,टमाटर का रस एक चम्मच ,निम्बू का रस आधा चम्मच ,हल्दी पीसी हुई एक चम्मच मिला ले ओर गाढ़ा लेप बना लें आँखों के नीचे व् चारों तरफ काले घेरो पर लेप करके 15-20 मिनट लगा रहने दे पूरी तरह सूखने से पहले हल्के-हल्के रगड़कर उतार दें फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें शीघ्र असर करता है
२. दो चम्मच टमाटर का रस व् एक चम्मच निम्बू का रस मिलाकर इससे चहरे के हल्की-हल्की मालिश करें इससे काले घेरे तो मिटते ही है चहरे की लालिमा भी बढ़ती है
अगर आपको हमारी वीडियो अच्छी लगे तो प्लीज हमारी वीडियो को लाइक,शेयर व् हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले क्योकि इस चैनल पर हम आपको आपकी हेल्थ से संबंदित सलूशन फ्री ऑफ़ कॉस्ट प्रोवाइड करते है जिससे आप अपने घर पर ही आप अपने स्वास्थ्य सबन्दित सलूशन प्राप्त कर सकते है
Channel Link : https://www.youtube.com/channel/UCVfOWUs72GO6Eq5lm9sz71A
No comments:
Post a Comment