Thursday, 19 May 2016

How to Make Blackhead Remover Strip at Home | घर पर कैसे तैयार करे ब्लैक...

How to Make Blackhead Remover Strip at Home | घर पर कैसे तैयार करे ब्लैकहैड रिमूवर स्ट्रिप

दालचीनी पाउडर और शहद से बनाइये ब्लैकहैड रिमूवर स्ट्रिप

ब्लैकहैड रिमूवर स्ट्रिप आसानी से नहीं मिलती और कभी कभी तो इनका कोई असर भी नहीं होता। सौभाग्य से आप घर पर ही ब्लैकहैड रिमूवर स्ट्रिप बना सकती हैं। विशेष रूप से दालचीनी पाउडर और शहद से।

इन दोनों पदार्थों में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है जो इस समस्या का अंदर से समाधान करता है। इसके अलावा ये पदार्थ बंद रोम छिद्रों को खोलने में भी सहायक हैं।  अब ब्लैकहैड्स को दबाने या मसलने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आप घर पर ही दालचीनी और शहद से ब्लैकहैड रिमूवर स्ट्रिप बना सकते हैं जिससे आपकी नाक साफ़ और चिकनी हो जायेगी।









आवश्यक सामग्री: 1 टीस्पून दालचीनी का पाउडर  3 टेबलस्पून शहद  1 कॉटन स्ट्रिप  उपयोग के निर्देश: दोनों पदार्थों को मिलाकर पेस्ट बनायें। नाक अथवा ठोड़ी जहाँ भी ब्लैक हैड्स हैं वहां इस पेस्ट को हलके हाथों से लगायें। उसके बाद इस पेस्ट पर कॉटन की साफ़ स्ट्रिप रखें। इस पेस्ट को 5-10 मिनिट तक लगा रहने दें। फिर धीरे से इसे निकालें और चेहरे को पानी से अच्छे धो लें। इसके बाद मॉस्चरिज़र लगाने से आपको प्रभावी परिणाम दिखेंगे।

Channel  Link : https://www.youtube.com/channel/UCVfOWUs72GO6Eq5lm9sz71A

शुगर की रामबाण औषधी - जिसको हम कूड़ा समझकर फेकते है I Diabetes Medicine I Sugar Ki Desi Dwai  :- https://www.youtube.com/watch?v=NKv_BOtaSv4



बाल गिरने से बचाने वाला सरलतम उपाय | Home Remedy for Long Hair :https://www.youtube.com/watch?v=y34cCgqCUyA



For More Details Pls Visit our website : www.healthsolution.co.in

No comments:

Post a Comment