Thursday, 26 May 2016

हाई बल्ड-प्रेशर का जबरदस्त घरेलू नुस्खे से इलाज | Home Remedies to Contr...

हाई बल्ड-प्रेशर का जबरदस्त घरेलू नुस्खे से इलाज | Home Remedies to Control High BP

महिलाओं में गर्भ गोलियों के सेवन के कारण उच्च रक्तचाप की समस्या होती है इसके अतिरिक्त मानसिक तनाव और मोटापा के कारण भी रक्तचाप बढ़ जाता है गर्भकाल के अंतिम दिनों में भी उच्च रक्तचाप की समस्या आती है हाथ-पैर की उंगलियों में सूजन बढ़ जाती है जिस कारण मूत्र में एक खास तरह के प्रोटीन आने लगता है यह भी उच्च रक्तचाप की ही एक कारण है For More Details Plz Visit Our Website : http://www.healthsolution.co.in

उपचार :-

1. आधा कप केले के तने के रस नियमित कुछ दिनों तक पिने से उच्च रक्तचाप में लाभ होता है

2. संतरे के सेवन करने से भी उच्च रक्तचाप की समस्या कम होती है संतरे के रस पिने से भी उच्च रक्तचाप कम होता है

3. रोजाना एक गिलास पानी में एक निम्बू निचोड़कर बिना नमक मसाला डाले पिए इससे उच्च रक्तचाप कम होता है

4. आधा कप लौकी के रस और आधा कप पानी मिला कर दिन में तीन बार पिए लाभ होता है

5. उबले आलू के सेवन से भी उच्च रक्तचाप कम होता है

6. दो चम्मच शहद में एक निम्बू के रस मिलाकर पिए उच्च रक्तचाप शीघ्र समान्य होता है

7. खसखस और तरबूज की गिरी लेकर उसका चूर्ण बना लें सुबह शाम ताजे पानी के साथ इस चूर्ण के सेवन करें उच्च रक्तचाप समान्य हो जायेगा

8. अच्छे तरबूज को काटकर उसकी फांको पर सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर छिड़ककर फांको को मसलकर उसका रस निकल लें इसका सेवन करें उच्च रक्तचाप के लिए ये एक अच्छी दवा है

9. सुबह शाम छाछ पिए रक्तचाप उच्च हो या निम्न समान्य करता है

अगर आपको हमारी वीडियो अच्छी लगे तो प्लीज हमारी वीडियो को लाइक,शेयर व् हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना ना  भूले क्योकि इस चैनल पर हम आपको आपकी हेल्थ से संबंदित सलूशन फ्री ऑफ़ कॉस्ट प्रोवाइड करते है जिससे आप अपने घर पर ही आप अपने स्वास्थ्य सबन्दित सलूशन प्राप्त  कर सकते है

Channel Link : https://www.youtube.com/channel/UCVfOWUs72GO6Eq5lm9sz71A



No comments:

Post a Comment