गर्दन की झुर्रियों से परेशान है ऐसे करें उपाय, neck problems, gardan ki jhurriyo se pareshan hain aise karen upay
अगर आप चाहते है कि चेहरे की झुर्रियों ही नहीं बल्कि गले की भी झुर्रियों से निजात मिलें, तो इसके लिए इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल करें। सिर्फ 1 हफ्ते में ही अंतर दिखेने लगेगा।
आज के समय में किसे खूबसूरत चेहरा नहीं पसंद है। इसके लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है। अनियमित खानपान, बेकार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल,ठीक ढंग से केयर, प्रदूषण के कारण झाईया, झुर्रियां, पिपंल आदि पड़ जाते है। इसी तरह खूबसूरत चेहरे के साथ-साथ सुडौल व तने हुए कंधे और सुराहीदार गर्दन भी आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है। गर्दन पर उम्र का प्रभाव भी जल्दी पड़ता है। चेहरे की तरह गर्दन भी धूल, मिट्टी व धुएं की चपेट में आती है। इससे गर्दन पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं और इसकी त्वचा कांतिहीन हो जाती है।
No comments:
Post a Comment