पड़ने वाला दिल का दोरा ये हैं संकेत Warning Signs of a Heart Attack
दिल के दौरे से ठीक एक महीने पहले शरीर संकेत देना शुरू कर देता है । दिल का दौरा पड़ने से पहले शरीर को मिलने वाले संदेश क्या होते हैं …
भारत में दिल के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, ज्यादातर केसेज में मरीज अस्पताल तक भी नहीं पहुंच पाते । दिल के रोगी दुनिया में नंबर एक बीमारी से ग्रसित हैं । बढ़ता प्रदूषण, लाइफस्टाइल, हमारा खानपान कई चीजें इसके लिए दोषी हैं । लेकिन करें क्या ये समझ नहीं आता । भारत में तो सेहत के प्रति लोगों की लापरवाही इस कदर है कि उन्हें सेहत की याद ही तब आती है जब हालत अस्पताल में भर्ती होने लायक हो जाती है । दिल के रोगियों को दौरे से पहले कुछ संकेत शरीर पहले से ही देना शुरू कर देता है । लेकिन इन संकेतों की अनदेखी ही हमें अस्पताल पहुंचा देती है ।
No comments:
Post a Comment