आपने एक बात तो सुनी होगी और किसी से सुनी नहीं होगी तो महसूस ज़रूर की होगी कि ज़िंदगी में जो चीज़ हमें रुलाती है उसके फ़ायदे बहुत होते हैं. प्याज़ हमारे किचन का अभिन्न अंग है और इसका इस्तेमाल खाने में हर रोज़ होता है. पर प्याज़ का इस्तेमाल आप खाना बनाने के अलावा कुछ छोटी-मोटी चोटों या बीमारियों में भी कर सकते हैं. तो आईये जानते हैं प्याज़ के कुछ अन्य महत्वपूर्ण फ़ायदे जिसका उपयोग आप छोटी-मोटी बीमारियों या चोट लगने पर कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment