Tuesday, 11 April 2017

सिर्फ 1 अंजीर ही काफी है बहुत सारे रोगो को जड़ से मिटाने के लिए Anjeer (...

अंजीर के फ़ायदे| Health benefits of Figs (Anjeer) in Hindi| Anjeer for weight loss, constipation
अंजीर एक फायदे अनेका अनेक।
ताजे अंजीर जैसा स्वाद शायद ही किसी अन्य फल में हो। जहां एक ओर पूरे साल अंजीर बाजार में कम संख्या में मौजूद होते हैं, वहीं दूसरी ओर पूरे साल सूख अंजीर बाजार में मौजूद रहते हैं। अंजीर की अलग-अलग किस्में मौजूद हैं। सभी एक दूसरे से भिन्न होते हुए भी सभी तरह के अंजीर प्राकृतिक स्रोतों से भरपूर हैं। यही कारण है कि यदि अंजीर के लिए कहा जाए कि इसके पास ढेरो प्राकृतिक उपचार मौजूद है, तो गलत नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment