Tuesday, 11 April 2017

शरीर की कई बीमारियों का इलाज है ये छोटी सी चीज Health

जानिये कितने औषधीय गुणों की खदान हैं फिटकरी?   alum benefits for health

आज हम आपके लिए एक ऐसा महत्वपूरण टॉपिक लाइये है जो आपको कई बीमारियों से बचा सकती |जो हर घर में तक़रीबन पाई जाती है वो है फिटकरी |इसका प्रयोग बीमारियों के इलाज करने के लिए हमारे बड़े बुड्ढे करते आ रहे है हमने अपने बुजर्गो को अक्सर शेव करने के बाद चेहरे पर फिटकरी लगते हुवे देखा है |एहि उनका आफ्टर शेव लोशन होता है |फिटकरी लगाने से उनका चहेरा चमकता ही नहीं बलिक झुर्रियों रहित हो जाता है |फिटकरी को एलम भी कहा जाता है |दरअसल फिटकरी एक प्रकार का खनिज है जो प्राकृतिक रूप से पत्थर की शक्ल से मिलता है |उस पत्थर को एल्युनाइट भी कहा जाता है |

No comments:

Post a Comment