जानिये कितने औषधीय गुणों की खदान हैं फिटकरी? alum benefits for health
आज हम आपके लिए एक ऐसा महत्वपूरण टॉपिक लाइये है जो आपको कई बीमारियों से बचा सकती |जो हर घर में तक़रीबन पाई जाती है वो है फिटकरी |इसका प्रयोग बीमारियों के इलाज करने के लिए हमारे बड़े बुड्ढे करते आ रहे है हमने अपने बुजर्गो को अक्सर शेव करने के बाद चेहरे पर फिटकरी लगते हुवे देखा है |एहि उनका आफ्टर शेव लोशन होता है |फिटकरी लगाने से उनका चहेरा चमकता ही नहीं बलिक झुर्रियों रहित हो जाता है |फिटकरी को एलम भी कहा जाता है |दरअसल फिटकरी एक प्रकार का खनिज है जो प्राकृतिक रूप से पत्थर की शक्ल से मिलता है |उस पत्थर को एल्युनाइट भी कहा जाता है |
No comments:
Post a Comment