Saturday, 27 May 2017

इस पौधे की सिर्फ़ 1 पत्ती 15 दिनो तक खाने से पथरी चाहे वो किडनी की हो या...

दोस्तों पथरी आजकल की आम समस्या हो गयी हैं जिसका इलाज भी हमारे घर आंगन में ही हैं लेकिन हमारी मानसिकता हो गयी हैं डोक्टर के पास भागने की । ये पोधा हैं पथर चट्टा का जिसे पाखाण भेद भी कहते हैं जिसका अर्थ हैं पथर को तोड़ने वाला । इसके 3 पत्तों को सुबह व शाम को खाली पेट 20 से 25 दिन (यदि पथरी बड़ी हो तो वरना 1 पत्ता 15 दिन तक ले) सेवन करने से पत्थरी टूट कर निकल जाती हैं

No comments:

Post a Comment