दोस्तों पथरी आजकल की आम समस्या हो गयी हैं जिसका इलाज भी हमारे घर आंगन में ही हैं लेकिन हमारी मानसिकता हो गयी हैं डोक्टर के पास भागने की । ये पोधा हैं पथर चट्टा का जिसे पाखाण भेद भी कहते हैं जिसका अर्थ हैं पथर को तोड़ने वाला । इसके 3 पत्तों को सुबह व शाम को खाली पेट 20 से 25 दिन (यदि पथरी बड़ी हो तो वरना 1 पत्ता 15 दिन तक ले) सेवन करने से पत्थरी टूट कर निकल जाती हैं
No comments:
Post a Comment