तुलसी हमारी संस्कृति का एक अहम् हिस्सा रही है।बचपन से लेकर आज तक हमने तुलसी कि अपने घर में पूजा होता देखा है।इसको पूजने का मुख्य कारण इसमें समाए गुण हैं । हमने पहले भी आपको तुलसी के फायदों के बारे में बताया था । तुलसी के रस से कैंसर और पथरी जैसी गंभीर बीमारियों को भी ठीक किया जा सकता है। यह घर में आसानी से उपलब्ध हो जाती है, इसलिए यह सबसे किफायती औषधि है।
No comments:
Post a Comment