Saturday, 27 May 2017

इस रस की एक ही चम्मच जो बनाए असमय सफेद बालों को जड़ से काला और घना.!! On...

आज के समय में सभी खुबसुरत दिखना चाहते है इसके लिए जरूरी है बालों का होना बालों में भी विभिन्‍न प्रकार की समस्‍याए होती है जैसेकि बालों का झड़ना, बालो का मोटा होना, समय से पहले झड़ना,सफेद होना आदि प्‍याज में मौजूद सल्‍फर बालों की जड़ों को पोषण देता है जिससे बालों के विकास में मदद मिलती है इसलिए बहुत से लोग बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए प्‍याज का रस लगाते हैं प्‍याज में मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल गुण होने के कारण बालो को झड़ने से बचाता है

No comments:

Post a Comment