Tuesday, 23 May 2017

शनि जयंती – 25 मई की अमावस्या है बहुत ख़ास,सुख और सफलता होगी कदमो में अगर...

नवग्रहों में शनि का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे लोग भी भयभीत हो जाते हैं, लेकिन शनि हर किसी के लिए बुरे नहीं होते। वे न्यायाधीश हैं। इंसान के अच्छे-बुरे कर्मों के हिसाब से उन्हें दंड देते हैं। जिस व्यक्ति के बुरे कर्म हों, चोरी, लूट, अनैतिक कार्यों से धन अर्जित करते हों, स्त्रियों का सम्मान न करते हों, माता-पिता को दुखी करते हों उन्हें शनि भयंकर दंड देते हैं,

यूं तो शनि देव को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक शनिवार को लोग अपनी-अपनी मान्यता और श्रद्धा-भक्ति के अनुसार दान, पूजा करते हैं, लेकिन शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए शनि जयंती से अच्छा कोई और दिन नहीं। इस दिन शनि से संबंधित उपाय करके आप भी शनिदेव के कृपा पात्र बन सकते हैं।

No comments:

Post a Comment