बस एक सुपारी और लौंग कर दे पूरी समस्याओ का समाधान | 100% सफल उपाय | ज़िन्दगी बदल देगा
शास्त्रों में लक्ष्मी गणेश जी की पूजा में सुपारी का कुछ विशेष महत्व महत्व बताया गया है। सुपारी दो प्रकार की होती है एक खाने की सुपारी जिसे हम पान के साथ खाने में प्रयोग करते हैं और दूसरी होती है पूजा की सुपारी ।पूजा के लिए जो सुपारी प्रयोग की जाती है ।वह पूरी तरह से अखंडित होती है ।और उसका आकार छोटा होता है। मान्यताओं के अनुसार देवी देवताओं को भूख में सुपारी चढ़ाए जाने पर वे अत्यधिक खुश होते हैं आज हम आपको बताने जा रहे हैं सुपारी के कुछ ऐसे अचूक उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपनी बंद किस्मत के दरवाज खोल सकते हैं।
No comments:
Post a Comment