Tuesday, 13 June 2017

नहाते वक़्त लकवा, हार्ट अटैक, दिमाग की नस फटना आदि रोगों से मृत्यु का कार...

क्या आपने कभी अपने आस पास ध्यान से देखा या सुना है कि नहाते समय बुजुर्ग को लकवा लग गया ? दिमाग की नस फट गई ( ब्रेन हेमरेज) हार्ट अटैक आ गया। छोटे बच्चे को नहलाते समय वो बहुत कांपता रहता है, डरता है और माता समझती है की नहाने से डर रहा है। लेकिन ऐसा नहीँ है। असल मे ये सब गलत तरीके से नहाने से होता है। दरअसल हमारे शरीर में गुप्त विद्युत् शक्ति रुधिर (खून) के निरंतर प्रवाह के कारण पैदा होते रहती है, जिसकी स्वास्थ्यवर्धक प्राकृतिक दिशा ऊपर से आरम्भ होकर नीचे पैरो की तरफ आती है। सर में बहुत महीन रक्त नालिकाये होती है जो दिमाग को रक्त पहुँचाती है।

No comments:

Post a Comment