पैरालिसिस जिसे हम लकवा भी कहते हैं, इस बीमारी में शरीर की शक्ति कम हो जाती हैl मरीज के लिए घूमना-फिराना मुश्किल हो जाता हैl लकवा तब होता है जब अचानक दिमाग में ब्लड पहुचना बंद हो जाता हैं या फिर दिमाग की कोई वेन्स की नली फट जाती है और मस्तिष्क की कोशिकओं के आस पास की जगह पर खून जम जाता हैl किसी को भी ये बीमारी हो सकती हैl यह आधे चेहरे पर ही अपना असर दिखाती हैl लेकिन तुरंत इलाज के द्वारा इस बीमारी से बचा जा सकता हैंl
No comments:
Post a Comment