आजकल आधी से ज्यादा आबादी यौन कमजोरी का सामना कर रही है, इनमे नपुंसकता, स्वप्नदोष, धातु दोष आदि प्रमुख हैं, इसके अनेक कारण है जैसे हस्तमैथुन, अत्यधिक उत्तेजक फिल्मे, उत्तेजक लेख पढना, असंयमित खान-पान या शरीर में पोषक तत्वों के कारण, और दूसरी तरफ इनका इलाज करने के नाम से बाज़ार में बहुत ठगी चल रही है, जिसमे कोई चाह कर भी कुछ नहीं बोल सकता. ऐसे में ये साधारण सा दिखने वाला प्रयोग बेहद प्रभावकारी है. मगर इसमें नियमितता बहुत ज़रूरी है
No comments:
Post a Comment