हमारे समाज में कई विशेष वर्ग होते हैं जो रहते तो हमारे साथ ही हैं लेकिन उनका रहन सहन परंपरा सबकुछ अलग है। इसलिए हर कोई समाज के उस वर्ग के बारे में जानना चाहता है। वैसे तो भारत देश में हर जात, हर धर्म, हर वर्ग के लोग समान तरह से रहते हैं कोई ऊंच नीच का भेदभाव नहीं होता सभी को समान अधिकार ही मिलता है। आज हम उन्हीं में से एक विशेष वर्ग की बात करने जा रहे हैं जो हैं किन्नर। जी हां भले ही इस देश में हर किसी को समान अधिकार प्राप्त है लेकिन इस वर्ग को अभी भी कई सारी यातनाएं भी झेलनी पड़ती है। उसके बावजूद ये किसी की खुशी में वे साथ निभाने की हर कोशिश करते हैं पर उनकी खुशी की शायद किसी के लिए कोई कीमत ही नहीं बल्कि एक अभिशप्त जिंदगी की तस्वीर वे केवल इसलिए बन जाते हैं क्योंकि आम लोगों से वे थोड़े अलग हैं।
No comments:
Post a Comment