पहले समय से ही किन्नर की दुआओं को काफी शुभ माना जाता है. कहा जाता है किन्नर को अपने घर से बिना कुछ दिये नहीं वापस जाने देना चाहिए.किन्नर समुदाय ही केवल ऐसा समुदाय हैं जिसकी दुआएं लेने से लोगों के जीवन में खुशियां आ जाती है. किन्नरों को बुध का प्रतीक माना गया है. कहते हैं यदि किसी व्यक्ति का बुध कमजोर हो उसे किन्रर को दान जरुर देना चाहिए.किन्ररों को मंगल मुखी भी कहा जाता है क्योंकि यह हमेशा मंगल कार्य में ही हिस्सा लेते हैं
No comments:
Post a Comment