Sunday, 20 August 2017

कहीं आप भी चाय पीते वक्त करते है यह गलतियां तो हो जायें सावधान नहीं तो भ...

बेशक आपकी सुबह की शुरुआत गर्मागर्म चाय के कप के साथ होती है और इसके अलावा भी आप चाय पीना पसंद करते होंगे। चाय का शौकीन होना ठीक है, लेकिन क्या आप जानते हैं चाय पीने का सही तरीका क्या है? अगर बात करें चाय की तो यह हर एक घर मे बनती है भारत मे ही लगभग सभी लोगों की दिन की शुरूआत चाय की चुस्की के साथ होती है, प्रतिदिन 3 से 4 बार तो चाय मामूली सी बात बन चुकी है। लेकिन आपको सतर्क और ध्यान रखने की जरूरत है कही यह दिन भर 2-3 कप चाय आपकी जान के लिए खतरा तो नही बन रही है।

No comments:

Post a Comment