Sunday, 20 August 2017

बड़े काम की है ये Vicks वैपोरब, इसके चमत्कारी लाभ जानकर आपका सिर भी चकरा...

हम विक्स वेपोरब का उपयोग काफी समय से करते आ रहे हैं। अक्सर हम इसका प्रयोग सर्दी ज़ुखाम या सिर दर्द में करते हैं। इसका उपयोग हर घर मे सर्दी जुकाम से राहत पाने के लिए होता है अगर जुकाम के समय इसे अपने माथे, नाक, और छाती पर लगाया जाए तो काफी आराम पहुचता है और अच्छी वाली नींद भी आती है। विक्स वेपोरब कपूर, देवदार के तेल, नीलगिरी अर्क और पेट्रोलियम जेल जैसे शक्तिशाली दवाओं का एक संयोजन है। यह हमारी कई स्वास्थ्य समस्याओं के खिलाफ बहुत प्रभावी है। लेकिन शायद आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इसको इस्तेमाल करने के और भी बहुत सारे तरीके हैं।

No comments:

Post a Comment