किसी भी तरह के दर्द में रामबाण है अदरक का पेस्ट Ginger Plaster for Various Pains and Rheumatic Problems
दोस्तों अदरक में एक ऐसा एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाया जाता है जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदे मंद होता है| इसमें कई तरह के दर्द को मिटाने की शक्ति होती है |बाजार में अनेक तरह के दर्द निवारक तेल और केप्सूल मिलते है जो या तो महँगे है या फिर उनसे कोई न कोई साइड इफेक्ट हो जाते है और इन केप्सूल और तेलो का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति यह खुद भी नही जनता कि इन से फायदा भी होगा या नही |इसी कसमकस में लोग इन तेलो ,केप्सूल और टेबलेट्स का इस्तेमाल करता चला जाता है |और अपनी सेहत और अपनी धन को बर्बाद करता चला जाता है |लोग जानकारी के अभाव में यह नही जानते कि हमारे घर में ही अनेक रोगों कि दवाई है जिन को वे बिना किसी साइड इफेक्ट के और कम खर्च पर इस्तेमाल कर सकते है For More Visit https://onlyinayurveda.com
No comments:
Post a Comment