Tuesday, 14 February 2017

एलोवेरा के इन फायदों को जानकर दंग रह जायेंगे आप.. Surprising Health Bene...

एलोवेरा एक छोटा सा पौधा होता है जिसकी पत्तियो में बहुत सारा तरल पदार्थ होता है इसे घृतकुमारी ,घीकवार और अमरता के नाम से भी जाना जाता है |इसके अंदर कई प्रकार के प्रोटीन और विटामिन पाए जाते हैं |इसलिए यह हमारे शरीर की अंदरूनी सुंदरता और बाहरी सुंदरता के लिए बहुत फायदेमंद होता है| एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर होता है |अगर आप एलोवेरा का नियमित रूप से  इस्तेमाल करेंगे तो आपको अनेक  तरह से फायदे मिलेंगे | एलोवेरा का इस्तेमाल  आप खाने में ,पीने में और लगाने में कर सकते है |खाने में आप इसके लड्डू ,बर्फी और सब्जी बना सकते है |पीने में इसका जूस और सूप बनाया जा सकता है |लगाने में इसका जैल चेहरे आदि पर लगाया जा सकता है |इसे बालो में भी लगाया जा सकता है | For More Visit https://onlyinayurveda.com

No comments:

Post a Comment