एलोवेरा एक छोटा सा पौधा होता है जिसकी पत्तियो में बहुत सारा तरल पदार्थ होता है इसे घृतकुमारी ,घीकवार और अमरता के नाम से भी जाना जाता है |इसके अंदर कई प्रकार के प्रोटीन और विटामिन पाए जाते हैं |इसलिए यह हमारे शरीर की अंदरूनी सुंदरता और बाहरी सुंदरता के लिए बहुत फायदेमंद होता है| एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर होता है |अगर आप एलोवेरा का नियमित रूप से इस्तेमाल करेंगे तो आपको अनेक तरह से फायदे मिलेंगे | एलोवेरा का इस्तेमाल आप खाने में ,पीने में और लगाने में कर सकते है |खाने में आप इसके लड्डू ,बर्फी और सब्जी बना सकते है |पीने में इसका जूस और सूप बनाया जा सकता है |लगाने में इसका जैल चेहरे आदि पर लगाया जा सकता है |इसे बालो में भी लगाया जा सकता है | For More Visit https://onlyinayurveda.com
No comments:
Post a Comment