थ्रेडिंग के कारण होने वाले पिंपल्स से बचने के उपाय How to Avoid Getting Pimples After Threading in Hindi
थ्रेडिंग बालों को हटाने की प्राचीन विधि है, और इसका इस्तेमाल बहुत टाइम पहले से लगातार होता आया है। थ्रेडिंग के द्वारा आप अपने चेहरे से अनचाहे बालों को आसानी से हटा सकते है। थ्रेडिंग लगभग सभी प्रकार की त्वचा पर की जाती है, चाहे आपकी त्वचा संवदेनशील ही क्यों न हो।अगर बात करे वेक्सिंग की तो थ्रेडिंग वेक्सिंग से बेहतर है क्योंकि थ्रेडिंग के द्वारा बाल हटाने से यह त्वचा की परत को दूर नहीं करती। लेकिन कि थ्रेडिंग कराने के बाद भी कुछ समस्याओ का सामना करना पड़ता है और बहुत बार खासकर संवदेनशील त्वचा पर थ्रेडिंग करवाने से पिंपल्स या त्वचा में लालिमा आ जाती है।
जिसके कारण हमारी सुंदरता ही ख़राब हो जाती है और हमे परेशनियो का सामना करना पड़ता है अगर आप कहि शादी में जाना है और आपने सुंदर दिखने के थ्रेडिंग कराई पर इस थ्रेडिंग के कारण आपके चेहरे पर पिम्पल्स हो गए तो इनको देखकर आपका सारा मुड़ ही खराब हो जाता है अगर आपकी भी यहीं समस्या है तो यहां दिये उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। For More Visit https://onlyinayurveda.com
तो आइये जानते है उन कुछ उपायों के बारे में जो आपको इस समस्या से बचा सकते है
# थ्रेडिंग करवाने से पहले आपको अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर अच्छी तरह से साफ करना चाहिए क्योकि इससे थ्रेडिंग करवाते समय दर्द कम होगा
# उसके बाद आप एक कॉटन का कपड़ा ले और उससे अपने चेहरे को साफ कर ले आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आप अपने चेहरे को रगड़े नही क्योंकि अगर आप रगड़कर पोछेंगे तो इससे आपकी त्वचा ड्राई हो सकती है।
# अब आप घरेलू टोनर को अपने चेहरे पर लगाए जिससे कि आपका चेहरा नम हो जाये। अगर आपकी त्वचा डेन वाली है तो दाने वाली त्वचा के लिए विच हेजल जडी़ बूटी से बना टोनर अच्छा रहता है। अगर आप चाहें तो अपने घर पर ही दालचीनी का चाय को बनाकर इस चाय को टोनर के रूप में लगा सकते हैं।
# अब आप पार्लर में जाए और थ्रेडिंग बना लें।
# अब आप टोनर को ले और उस टोनर को अपनी आईब्रो पर लगाकर ऊपर से बर्फ लगाएं। यह सब करने से आपको जलन और संक्रमण नहीं होगा
# अब आप अपने चेहरे को धोकर साफ कर ले आप अपने चेहरे को धोने के लिए गुलाब जल का प्रयोग करे। क्योकि इस प्राकृतिक जल से आईब्रो पर लगने वाला कट सही हो जाता है और दाने व पिंपल भी ठीक हो जाते हैं।
# आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप थ्रेडिंग कराने के बाद उस हिस्से को झा पर आपने थ्रेडिंग कराई है कुछ देर न छुए क्योकि अगर आप ऐसा करते है तो आपको वहां पिंपल्स या जलन पैदा हो सकती है।
# आप थ्रेडिंग वाले हिस्से पर कुछ समय तक कॉस्मेटिक वाले सामान का प्रयोग न करे क्योकि इन सामान में एसिड होता है क्योकि इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है बाल हटाने के बाद इन्हें इस्तेमाल करने से प्रतिकूल प्रतिक्रिया हो सकती है, खासकर अगर आपकी संवेदनशील त्वचा है तो।
# थ्रेडिंग के बाद आपको किसी भी प्रकार का स्टीम ट्रीटमेंट नही लेना चाहिए इससे आपको बचना चाहिए
आप इन उपायों का इस्तेमाल करके थ्रेडिंग के बाद होने वाले पिम्पल से बच सकते है जिससे कि आपकी सुंदरता खराब न हो और आपका चेहरा हो जाये बिलकुल सुंदर और चमकता हुआ
दोस्तों आप इस जानकारी को समाज हीत में अधिक से अधिक शेयर करे जिससे सभी मेरे भाई इस जानकारी को जानकर अपने लिए फायदा उठा सके
थ्रेडिंग के कारण होने वाले पिंपल्स से बचने के उपाय, How to Avoid Getting Pimples After Threading in Hindi,crazy india,health solution,health tips,www.onlyinayurveda.com,beauty solution with home remedy,amazing beauty tips in ayurveda,ayurveda remedy for pimples,how to avoid pimples, ayurveda for healthy life,how to get rid from pimples with this formula,step for avoid pimples in ayurveda, ayurveda treatment for beauty solution,
Video Link :- https://youtu.be/Sp8sNf0LbLk
Channel Link :- https://youtube.com/crazyindiahealth
No comments:
Post a Comment