मस्सों को जड़ से ख़त्म कर देगे ये अचूक रामबाण आयुर्वेदिक उपचार
Download our Mobile App for all Video: - https://goo.gl/txgp3K
Find us on Facebook: - https://facebook.com/healthsolution.co.in
हजारो लोग स्किन की समस्याओं से परेशान रहते हैं। इनमे से कुछ समस्याएँ तो बिलकुल ही सिंपल होती है मगर कुछ गंभीर होती हैं, और इन सिंपल समस्याओं में से एक समस्या होती है, मस्से। यह सिर्फ सिंपल ही नहीं बल्कि आम समस्याओं में गिनी जाती है। मस्से स्किन पर एक उपज की तरह होते हैं, और सुसाध्य समझे जाते हैं, यानि कि वे कैंसरयुक्त नहीं होते। इनसे पीड़ित कई लोग इन्हें निकालने के लिए बेकरार रहते हैं, क्योंकि उनके अनुसार मस्से स्किन पर अच्छे नहीं दिखते। और उनसे हमारी सुन्दरता ही खराब हो जाती है और जहा पर भी ये होते है वो जगह बिलकुल ही ख़राब लगती है मस्से ‘ह्युमन पैपिल्लोमा वाइरस’ के कारण विकसित होते हैं। शारीर पर वेदना रहित,सख्त,उड़द के समान,काली भूरी और उठी हुई जो फुंसी होती है स्किन से थोडा ऊँचा काला या लाल सा दिखने वाला जो दाग स्किन पर पड़ जाता है उसे लहसन कहते है । आज हम Crazy India पर आपके लिए इन मस्सो का ही इलाज लेकर आये है जिनसे ये पूरी तरह से खत्म हो जायेगे और आप प् सकते है मस्सो फ्री स्किन जिससे की आपका चेहरा या जिस जगह पर यह मस्से है वो सुंदर दिख सके For More Visit For More Visit http://www.onlyinayurveda.comत्वचा पर बेडौल और रुखी सतह का विकास होना, मस्सों के लक्षण होते हैं। मस्से अपने आप विकसित हो जाते है और अपने आप ही गायब हो जाते हैं, पर इनमे से कुछ मस्से बहुत पीड़ादायक होते हैं। यह तेज़ी से फैलते हैं, और इनमे से कई मस्से बहुत दिनों तक बने रहते हैं जिनका आपको इलाज कराना चाहिए
# एक चम्मच कोथमीर के रस में एक चुटकी हल्दी डालकर सेवन करने से मस्से जड़ से खत्म हो जाते है।
# केले के छिलके को मस्से पर रखकर उसे एक सूती कपड़े की पट्टी लेकर उससे बांध लें। और ऐसा दिन में कम से कम दो से तीन बार करें और लगातार करते रहें जब तक कि मस्से बिलकुल जड़से खत्म नही हो जाते
# कच्चे आलू को काटकर उसको नियमित रूप से दस से पन्द्रह मिनट तक मस्सो पर लगाकर रखने से मस्से जड़से खत्म हो जाते है
# बरगद के पेड़ के पत्तों का रस मस्सों के उपचार के लिए बहुत ही कारगर है। इस प्रयोग से स्किन सौम्य हो जाती है और मस्से अपने आप गिर जाते हैं।
# बंगला, मलबारी, कपूरी, या नागरबेल के पत्ते के डंठल का रस को निकलकर मस्से वाली जगह पर लगाने से भी मस्से जड़ से खत्म हो जाते है अगर तब भी मस्सो पर असर न हो , तो पान में खाने का चूना मिलाकर लगाने से भी मस्से जड़ से खत्म हो जाते है
# अरंडी का तेल लगातार नियमित रूप से मस्सों पर लगाने से मस्से जड़ से खत्म हो जाते है इससे मस्से बिलकुल नरम पड़ जायेंगे, और धीरे धीरे कुछ ही दिनों में गायब हो जायेंगे। अरंडी के तेल की जगह आप कपूर के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उसका प्रयोग करके भी मस्सो से छुटकारा पाया जा सकता है
# अम्लाकी के रस को निकालकर मस्सो वाली जगह पर लगाने से भी मस्से जड़ से खत्म हो जाते है
# लहसून के कुछ टुकडो को पीस लें, और इस पीसे हुए लहसून के पेस्ट को मस्से पर रखकर को सूती कपड़े की पट्टी लेकर उस पट्टी से बांध लें। इससे भी मस्सों को जड़ से खत्म किया जा सकता है
# कसीसादी तेल मस्सों पर लगाकर पट्टी से बांध दे तो कुछ ही दिनों में मस्से गायब हो जायेंगे
# मस्सों पर लगातार प्याज़ को लगाने से भी मस्से गायब हो जाते हैं। और मस्सो से छुटकारा पाया जा सकता है
# थूहर का दूध या कार्बोलिक एसिड सावधानीपूर्वक लगाना चाहिए इसको लगाने से भी मस्सो से आराम पाय जा सकता हैं।
# पपीता के क्षीर को मस्सों पर रगड़ने से भी मस्सों से छुटकारा पाया जा सकता है
# एक ताजे मौसमी का रस निकलकर उसे मस्से पर लगा दें, और इसे भी सूती कपड़े की पट्टी से बांध लें। ऐसा दिन में लगभग 2 से 4 बार करें। ऐसा करने से मस्से बिलकुल जड़ से ही गायब हो जायेंगे।
# शरीर में जितने भी मस्से हो उतनि ही मात्रा में काली मिर्च लेकर शनिवार के दिन में न्योत दे,फिर रविवार को सवेरे ही उन्हें कपडे में बांध कर रस्ते में गिरा दे ।इस प्रयोग को करने से भी मस्से जड़ से नष्ट हो जाते है ।
# मस्सों को जड़ से ख़त्म कर देगे ये अचूक रामबाण आयुर्वेदिक उपचार,#Crazy india,#health solution,#health tips,#how to cure health problems solution with home remedy,#www.onlyinayurveda.com.#how to get rid from health problems solution in ayurveda,#ayurveda for health problems,#all type health problems solution with home remedy,#ayurveda treatment for health,#healthy life solution with home remedy in ayurveda,amazing home remedy for health,
Video Link:-https://youtu.be/X-VkrQt1_hY
Channel Link:-https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth
No comments:
Post a Comment