यह घरेलू नुस्खा करेगा शुगर लेवल को कम – LOWER YOUR BLOOD SUGAR LEVELS NATURALLY
Download our Mobile App for all Video: - https://goo.gl/txgp3K
Find us on Facebook: - https://facebook.com/healthsolution.co.in
मधुमेह तथा ब्लड शुगर Diabetes दुनियाभर में जानलेवा और समान्य बिमारी (Common but killer disease) बन चुकी है | इस बीमारी में रक्त में ग्लूकोज (Glucose) का स्तर सामान्य से अधिक बढ़ जाता है तथा रक्त की कोशिकाएं इस शर्करा को उपयोग नहीं कर पाती। यदि यह ग्लूकोज का बढ़ा हुआ लेवल खून में लगातार बना रहे तो शरीर के अंग प्रत्यंगों को नुकसान पहुँचाना शुरू कर देता है। For More Visit http://www.doctorfit.co.inभारत में 5 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोगों को डाइबटीज है और 3 करोड़ से ज्यादा को हो जाएगी अगले कुछ सालों में (सरकार ऐसा कह रही है ) , हर 2 मिनट में एक आदमी डाइबटीज से मर जाता हैं !
और complications बहुत है !
किसी की किडनी खराब हो रही है ,किसी का लीवर खराब हो रहा है , किसी को paralisis हो रहा है किसी को brain stroke हो रहा है ,किसी को heart attack आ रहा है ! कुल मिलकर complications
बहुत है diabetes के !!
मधुमेह या चीनी की बीमारी एक खतरनाक रोग है। रक्त ग्लूकोज (blood sugar level ) स्तर बढा़ हूँआ मिलता है, यह रोग मरीजों के (रक्त मे गंदा कोलेस्ट्रॉल,) के अवयव के बढने के कारण होता है। इन मरीजों में आँखों, गुर्दों, स्नायु, मस्तिष्क, हृदय के क्षतिग्रस्त होने से इनके गंभीर, जटिल, घातक रोग का खतरा बढ़ जाता है।
भोजन पेट में जाकर एक प्रकार के ईंधन में बदलता है जिसे ग्लूकोज कहते हैं। यह एक प्रकार की शर्करा होती है। ग्लूकोज हमारे रक्त धारा में मिलता है और शरीर की लाखों कोशिकाओं में पहुंचता है। pancreas (अग्न्याशय) ग्लूकोज उत्पन्न करता है इनसुलिन भी रक्तधारा में मिलता है और कोशिकाओं तक जाता है।
मधुमेह के कारण (Causes of Diabetes) :-
मधुमेह (Diabetes) की बिमारी कई कारणों से हमारे शरीर में घर कर सकती है इन कारणों में मुख्य कर्ण है हमारा खान पान (Food) | खान पान एवं लाइफ स्टाइल की गलत आदतें जैसे मधुर एवं भारी भोजन का अधिक सेवन करना, चाय, दूध आदि में चीनी का ज्यादा सेवन, कोल्ड ड्रिंक्स एवं अन्य सॉफ्ट ड्रिंक्स अधिक पीना, शारीरिक परिश्रम ना करना, मोटापा, तनाव, धूम्रपान, तम्बाकू, आनुवंशिकता आदि डायबिटीज के प्रमुख कारण हैं ।
मधुमेह बीमारी का असली कारण जब तक आप लोग नही समझेगे आपकी मधुमेह कभी भी ठीक नही हो सकती है जब आपके रक्त में वसा (गंदे कोलेस्ट्रोल)LDL की मात्रा बढ जाती है तब रक्त में मोजूद कोलेस्ट्रोल कोशिकाओ के चारों तरफ चिपक जाता है !और खून में मोजूद जो इन्सुलिन है कोशिकाओं तक नही पहुँच पाता है (इंसुलिन की मात्रा तो पर्याप्त होती है किन्तु इससे द्वारो को खोला नहीं जा सकता है, अर्थात पूरे ग्लूकोज को ग्रहण कर सकने के लिए रिसेप्टरों की संख्या कम हो सकती है)
वो इन्सुलिन शरीर के किसी भी काम में नही आता है जिस कारण जब हम शुगर level चैक करते हैं शरीर में हमेशा शुगर का स्तर हमेशा ही बढा हुआ होता है क्यूंकि वो कोशिकाओ तक नहीं पहुंची क्योंकि वहाँ (गंदे कोलेस्ट्रोल)LDL VLDL जमा हुआ है जबकि जब हम बाहर से इन्सुलिन लेते है तब वो इन्सुलिन नया-नया होता है तो वह कोशिकाओं के अन्दर पहुँच जाता है !
तो ऐसी स्थिति मे हम क्या करें ??
आज हम Crazy India की तरफ से मधुमेह के मरीजों के लिए एक घरेलू उपाए लेकर आये है जो सिर्फ 1 महीने के भीतर आपकी समस्या हल कर देगा | जो इलाज़ आपकी महंगी दवाएं नहीं कर सकी वो इलाज़ इस घरेलू नुस्खे से सम्भव है | आये जानते है कैसे :-
HOME MADE TREATMENT FOR DIABETES – Shugar ka ghrelu upchaar
समग्री :-
• मुली
• लहसुन
• अच्छी क्वालिटी की बियर
विधि
• पहले मुली को साफ़ कर लीजिये और टुकड़ों में काट लीजिये लेकिन मुली को छिलना नहीं है | और इसे गिलास जार में डाल दीजिये |
• लहसुन की कली को छील कर धो लीजिये और गिलास जार में डाल कर उस जार को बियर से भर दीजिये |
और फिर गिलास जार को अच्छी तरेह बंद कर 10 दिनों के लिए किसी अँधेरी जगेह पर नोर्मल तापमान में रख दीजिये |
दस दिनों के बाद इस मिश्रण का सेवन करना शुरू कर दीजिये |
पहले दो दिन इस मिश्रण का एक चमच दिन में दो बार
और तीसरे दिन से दिन में तीन बार ,, कुछ खाने से पहले | एक महीने के भीतर आपका ब्लड शुगर लेवल नार्मल पे आ जाएगा |
# यह घरेलू नुस्खा करेगा शुगर लेवल को कम,#LOWER YOUR BLOOD SUGAR LEVELS NATURALLY,#crazy india,#health solution,#health tips,#www.doctorfit.co.in,#how to cure diabetes with home remedy,#medicine for diabetes,#how to get rid from diabetes in ayurveda,#how to reduce blood sugar level with home remedy.#blood sugar,#diabetes,#how to control blood sugar with home remedy,#amazing home remedy for diabetes,#madhumeh,#diabetes complication,#how to cure diabetes complication,
Video Link:-https://youtu.be/aDX3vRuSMow
Channel Link:-https://www.youtube.com/c/crazyindiahealth
No comments:
Post a Comment