Saturday, 1 July 2017

कछुए वाली अँगूठी जो पहन लेता उसका दुर्भाग्य हमेशा के लिए दूर हो जाता,पहन...

कछुए वाली अँगूठी जो पहन लेता है उसके दुर्भाग्य हमेशा के लिए दूर हो जाते है, यदि शुक्रवार को इसको पहन लिया तो हाथो-हाथ दिखेगा असर

दुर्भाग्य को दूर करने के लिए ज्योतिष में कई तरह के उपाय बताए गए हैं। इन उपायों में से एक उपाय ये है कि हाथ में अलग-अलग धातुओं की और रत्नों की अंगूठी पहनना। ज्योतिष का एक अभिन्न अंग है वास्तु और वास्तु में अंगूठी से जुड़ा एक बहुत ही खास उपाय बताया गया है, वह ये है कि दुर्भाग्य को दूर करने के लिए ऐसी अंगुठी पहनें, जिसमें कछुए की आकृति बनी हुई हो।

No comments:

Post a Comment