वास्तुशास्त्र के अनुसार इन 7 कारणों से घर में धन की बरकत नहीं होती Vastu Tips For Money
आप अच्छाखासा पैसा कमा तो लेते हैं लेकिन चाह कर भी बचत नहीं कर पाते। आप भले ही हजारों में कमाएं लेकिन बचत कर सकें तो आपके अमीर बनते देर नहीं लगती है लेकिन लाखों में कमाएं और बचत नहीं कर पाएं तो आप कभी अमीर नहीं हो सकते। तो इसका कारण घर में वास्तुदोष भी हो सकता है। For More Visit https://www.healthsolution.co.in1. घर के उत्तर पूर्व यानी ईशान कोण में डस्टबीन या कचड़ा नहीं रखें। यहां गंदगी होने से धन का नाश होता रहता है।
2. घर में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं पर चढ़ाए गए फूल अथवा हार के सूख जाने पर उन्हें घर में न रखें।
3. नल से पानी का टपकते रहना वास्तुशास्त्र में आर्थिक नुकसान का बड़ा कारण माना गया है, इससे बरकत नहीं होती।
4. घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में वॉशरूम अथवा पानी की टंकी नहीं होनी चाहिए।
5. टूटा हुआ बेड और पलंग घर में नहीं रखना चाहिए इससे आर्थिक लाभ में कमी आती है और खर्च बढ़ता है।
6. घर की छत पर या सीढ़ी के नीचे कबाड़ जमा करके रखने से भी धन का नुकसान होता है।
7. धन में वृद्धि और बचत के लिए तिजोड़ी अथवा आलमारी जिसमें धन रखते हों उसे दक्षिण की दिवार से सटा कर इस प्रकार रखें कि, इसका मुंह उत्तर दिशा की ओर रहे।
# वास्तुशास्त्र के अनुसार इन 7 कारणों से घर में धन की बरकत नहीं होती,# Vastu Tips For Money,#vastu,#vasti tips,#vastu tips for wealth,#vastu tips for health,#astrology,#astrology tips for wealth creation,#astrology tips for health & wealth,#Astrology tips for human life,#human life effects with vastu,#vastu sastra,#vastu tips for healthy life,#astrology tips for healthy life,#how to cure health problems solution with home remedy,#ayurveda treatment for healthy life,#Healthy life with vastu & astrology ,
Video Link :- https://youtu.be/XOR63TBtqQ4
Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UCGy6Sl8xIUXVGY9WJjBsrxA
No comments:
Post a Comment