Saturday, 13 August 2016

विज्ञान से भी नही सुलझे इन चीजो के रहष्य Some Normal Things That Science...

विज्ञान से भी नही सुलझे इन चीजो के रहष्य
Some Normal Things That Science Cant Explain

इस दुनिया में बहुत सी ऐसे रहष्य है जो रोज सुलझाए जाते है लेकिन आज भी कुछ ऐसे रहष्य है जिन्हें विज्ञानं भी नही सुलझा सकी है। आज विज्ञानं की पहुंच हर जगह है। लेकिन विज्ञानं भी इन चीजो का कारण नही बता पायी है। हम उन्ही बातो के बारे में बता रहे है जो विज्ञानं के लिए आज तक भी रहष्य ही बनी हुई है --- For More Visit https://www.healthsolution.co.in



एलियंस का रहस्य

इस ग्रह के अलावा अन्य ग्रहों पर भी जीवन की हमेशा बात होती रही है। ऐसे में एलियंस की मौजूदगी के कई बार संकेत मिले है, परंतु प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिल पाए। कई लोग कहते हैं कि उन्होंने उड़नतश्तरियां और एलियंस देखें हैं लेकिन उनका अस्तित्व भी एक अनसुलझा रहस्य है। विज्ञान के पास भी इसका कोई जवाब नहीं है।



चुम्बक के ध्रुव

यह भी विज्ञान का एक अनसुलझा रहस्य है। आप चुम्बक को चाहे कितने ही टुकड़ों में बांट दो लेकिन फिर भी उसके उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव होते हैं। आश्चर्य की बात है ना! यदि किसी छड़ के केन्द्र को धागे से बांध दिया जाये या उसे उसी के सहारे स्वतन्त्र रूप से हवा में लटका दिया जाये तो इस छड़ की स्थिति अचल रूप से उत्तर-दक्षिण दिशा की ओर हो जाती है। इसका क्या कारण है विज्ञानं को नही पता।



भूत होते हैं या नहीं

कुछ लोग इस बात पर यकीन नहीं करते कि भूत होते हैं लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि भूत होते हैं। अब अब सवाल यह उठता है कि क्या वाकई भूत होते हैं? आत्माए, भूत, प्रेत होते है या नही, यह सदियों से एक बहस का विषय रहा है। लेकिन विज्ञान को सर्वोपरि मानने वाले लोग इन पर जरा भी विश्वास नहीं करते। विज्ञान कहता है कि भूत होते ही नहीं है यह केवल मानसिक भ्रम है जब कि कुछ लोग कहते हैं कि उनका भूत से सामना हो चुका है। इस बात का आज तक कोई पुख्ता सबूत नहीं है।



पक्षियों का प्रवास

पक्षियों के बिना आसमान अधूरा है। आकाश में उड़ते हुए पक्षियों का झुंड एक बहुत ही प्रेरणादायक दृश्य है। प्रवास, किसी भी जाति के लिए, गर्मी और सर्दी के निवास स्थानों के बीच एक बड़े स्तर पर किया गया आवधिक गमन-आगमन है। ये पक्षियों का, अपना जीवन बचाने के लिए, समय के साथ हुआ क्रम-विकास है। लेकिन पक्षी किसी विशेष मौसम में एक स्थान से दूसरे स्थान पर कैसे जाते हैं यह समझ नहीं आता।

# विज्ञान से भी नही सुलझे इन चीजो के रहष्य,# Some Normal Things That Science Cant Explain,#dekho samjho seekho,#health solution,#health tips,#vigyn,#amazing fects for happy life,#how to cure health problems solution with home remedy,#ayurveda for healthy life,#amazing home remedy,#science experiments ,#home remedy treatment for healthy life,#amazing solution for health problems,

Video Link :- https://youtu.be/5wXetBxsDMM

Channel Link :- https://www.youtube.com/channel/UChBp2SToznDxwVfRrPwMkPQ

No comments:

Post a Comment